Amritpur-Jamarani Road Closure Traffic Restricted Until May 31 for Widening Work अमृतपुर-जमरानी रोड पर 31 मई तक नहीं चलेंगे वाहन, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsAmritpur-Jamarani Road Closure Traffic Restricted Until May 31 for Widening Work

अमृतपुर-जमरानी रोड पर 31 मई तक नहीं चलेंगे वाहन

पाबंदी :: - सड़क के चौड़ीकरण के चलते प्रशासन ने लगाई रोक - एडीएम ने कार्यदायी संस्था को वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने को कहा नैनीताल, वरिष्ठ संव

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरThu, 15 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
अमृतपुर-जमरानी रोड पर 31 मई तक नहीं चलेंगे वाहन

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क चौड़ीकरण और अन्य कार्य के चलते अमृतपुर-जमरानी रोड पर 31 मई तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन ने कार्यदायी संस्था से ग्रामीणों के वाहनों की आवाजाही के लिए अपने स्तर से वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को कहा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नैनीताल पीआर चौहान ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना के तहत अमृतपुर-जमरानी रोड पर चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉर्टक्रीट आदि सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हैं। इसके चलते इस रूट पर डंपरों की आवाजाही रहेगी। लोगों को इस रूट का प्रयोग करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए विकासखंड भीमताल स्थित अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर डहरा क्षेत्र में(1.05 किमी से 1.27 किलोमीटर) 31 मई तक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक कार्यालय को इस मोटर मार्ग के बंद रहने के दौरान जनहित में अपने स्तर से वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को कहा है। इसके लिए पेड़ों के पातन को लेकर में वन विभाग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के लिए कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।