महिला संवाद में शामिल हों प्रखंड स्तरीय कर्मी
शिविर में अधिक से अधिक आवेदन का निष्पादन करने का प्रयास करें, डीएम कुमार गौरव द्वारा महादलित टोले में डॉ भीमराव अम्बेडर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर, नगर निकाय क्षेत्रों में आयोजित होने...

शिविर में अधिक से अधिक आवेदन का निष्पादन करने का प्रयास करें शिविर के पूर्व भी उस टोले में सभी योजनाओं से संबंधित सर्वे कराना सुनिश्चित करें अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा महादलित टोले में डॉ भीमराव अम्बेडर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर, नगर निकाय क्षेत्रों में आयोजित होने वाल मोहल्ला सभा तथा महिला संवाद कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी महादलित टोलों को कुल 22 योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने हेतु पूरी तत्परता व लग्न से कार्य करें। महादलित टोलों में लगने वाले शिविर के पूर्व भी उस टोले में सभी योजनाओं से संबंधित सर्वे कराना सुनिश्चित करें तथा शिविर वाले दिन अधिक से अधिक आवेदन का निष्पादन करने का प्रयास करें।
जिलाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में भी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया ताकि महिलाओं की समस्याओं पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि यदि कोई भी पदाधिकारी या कर्मी का रवैया उदासीन पाया गया अथवा यदि किसी के द्वारा अभिरूची नहीं दिखाई गई तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। फोटो- 15 मई अरवल- 06 कैप्शन- अरवल कलेक्टेट में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक करते डीएम कुमार गौरव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।