Impact of Socio-Economic Status on Mental Health Discussed in Seminar at SS College मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है गरीबी और बेरोजगारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsImpact of Socio-Economic Status on Mental Health Discussed in Seminar at SS College

मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है गरीबी और बेरोजगारी

जहानाबाद, नगर संवाददाता।इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्राध्यापक व पूर्व प्राचार्य प्रो (डॉ) कृष्णानंद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निम्न सामाजिक व आर्थिक स्थिति वाले व्यक्तियों के लिए जीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 15 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है गरीबी और बेरोजगारी

जहानाबाद, नगर संवाददाता। एसएस कॉलेज के आईक्यूएसी और मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय सेमिनार आयोजित किया गया। शैक्षणिक महत्व के इस सेमिनार का विषय सामाजिक- आर्थिक स्तर का मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाला प्रभाव रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्राध्यापक व पूर्व प्राचार्य प्रो (डॉ) कृष्णानंद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निम्न सामाजिक व आर्थिक स्थिति वाले व्यक्तियों के लिए जीवन संघर्षपूर्ण हो जाता है, जो उन्हें कई बार चिंता व अवसाद की ओर ढकेल देता है। उन्होंने इस संदर्भ में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के अवसर संबंधित चुनौतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने सबों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक एक समान पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

सेमिनार की अध्यक्षता कर रही मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने कहा कि सामाजिक आर्थिक स्थिति मानसिक स्वास्थ्य पर दूरगामी प्रभाव डालता है। उन्होंने आगे कहा कि गरीबी और आर्थिक असुरक्षा के माहौल में मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहना गंभीर चुनौती है। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में प्रो नम्रता कुमारी, प्रो रागिनी सिन्हा, प्रो मधु सिंह, प्रो प्रमिला पाठक, रीतेश, राजू, बबली, प्रिया आदि शामिल रहे। छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्ण उपस्थिति के बीच हुए इस कार्यक्रम का संचालन प्रो सुधांशु कुमार और धन्यवाद ज्ञापन प्रो कसक कुमारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।