पौड़ी के पाबौ में निकाली तिरंगा सम्मान यात्रा
प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के नेतृत्व में पाबौ में भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने भारतीय सेना की साहसिकता को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड सैन्यभूमि...

प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के नेतृत्व में गुरुवार को पाबौ में भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गई। इस मौके पर डा. धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक और साहसी कार्रवाई की है। जिसको हम सभी नमन करते हैं। कहा कि पाबौ की सड़कों पर आज देशप्रेम का जनसैलाब उमड़ा है। यह हमारी सेना के शौर्य व देशप्रेम की सुखद झलक है। गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ सैन्यभूमि है।
यहां का हर नागरिक एकजुटता के साथ हर विपरीत परिस्थिति में देश के साथ मजबूती से खड़ा हमेशा से ही रहा है। कहा कि भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की इस ऐतिहासिक विजय को प्रत्येक वर्ष उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाडीगाड़ के नवीन भवन, जूनियर हाई स्कूल सरणा, चोपड्यूं में पंचायत भवन, ब्लाक सभागार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ जाने वाले रास्ते पर इंटरलॉक टाइल आदि विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही पाबौ के व्यापार मंडल के साथ आयोजित बैठक में प्रतिभाग भी किया। डा. धन सिंह रावत ने पाबौं में उल्केश्वरी कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के नवीन बिक्रय केंद्र का शुभारंभ किया और कहा कि स्थानीय कृषकों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाने, जैविक उत्पादों को प्रोत्साहन देने और पहाड़ की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह निश्चित ही एक सार्थक कदम है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, मंडल अध्यक्ष पाबौ विमल नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, पूर्व प्रमुख गेंदा लाल, पुष्पा नेगी, आनंद रावत, हरेंद्र कोहली, आरपी टम्टा, मनोज रावत, जगमोहन रावत, गुलाब सिंह, मनोज बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।