डीएवी जगजीतपुर में इंटरमीडिएट में नैसी और हाईस्कूल में आदित्य जैन टॉपर
हरिद्वार, संवाददाता। डीएवी जगजीतपुर में इंटरमीडिएट में नैसी और हाईस्कूल में आदित्य जैन टॉपरडीएवी जगजीतपुर में इंटरमीडिएट में नैसी और हाईस्कूल में आदित

हरिद्वार, संवाददाता। डीएवी जगजीतपुर इंटरमीडिएट में मानविकी वर्ग की नैंसी शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक और हाईस्कूल में 98.2% अंक प्राप्त कर आदित्य जैन ने स्कूल टॉप किया है। नैंसी ने इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। वाणिज्य वर्ग में 96.4 प्रतिशत अंको के साथ निशांत अरोड़ा दूसरे स्थान पर और 96 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य वर्ग के ही तेजस्वी अहूजा तीसरे स्थान पर रहे। मानविकी वर्ग कीअग्रिमा ने 95.6 और विज्ञान वर्ग में लक्ष्य सिंघल ने 95.4% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। डीएवी जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि इंटरमीडिएट के 224 में से 30 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 137 बच्चों के 75% से अधिक अंक प्राप्त किए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।