Uttarakhand ASHA Health Workers Union Announces Protest for Minimum Wage and Employee Status वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आशाओं करेगी 20 मई को प्रदर्शन, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUttarakhand ASHA Health Workers Union Announces Protest for Minimum Wage and Employee Status

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आशाओं करेगी 20 मई को प्रदर्शन

हल्द्वानी में उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई जिसमें 20 मई को बुधपार्क में प्रदर्शन का ऐलान किया गया। यूनियन ने न्यूनतम वेतन 35000, राज्य कर्मचारी का दर्जा, पेंशन, और अन्य मांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 17 May 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आशाओं करेगी 20 मई को प्रदर्शन

हल्द्वानी। ट्रेड यूनियन ऐक्टू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की हल्द्वानी ब्लॉक की बैठक महिला अस्पताल परिसर में शनिवार को हुई। बैठक में 20 मई को अपनी मांगों को लेकर बुधपार्क हल्द्वानी में प्रदर्शन और रैली का ऐलान किया गया। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) प्रदेश महामंत्री डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि 20 मई को न्यूनतम वेतन 35000 हजार करने, आशा वर्कर्स कोे राज्य कर्मचारी का दर्जा व न्यनूतम वेतन देने, रिटायरमेंट के समय पेंशन, अस्पताल में सम्मानजनक व्यवहार, ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग स्वयं कराए और एनजीओ का हस्तक्षेप बंद हो, ट्रेनिंग का प्रतिदिन न्यूनतम 500 रूपये भुगतान किया जाय, सभी बकाया राशि का भुगतान, हर माह का पैसा हर माह खाते में डाला जाय सहित कई मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन ऐक्टू के नेतृत्व में आशा वर्कर्स बुधपार्क में प्रदर्शन करेंगी।

राज्य के मुख्यमंत्री की खटीमा में आशा यूनियन से डीजी हेल्थ के प्रस्ताव को लागू करने के वादे को अमली जामा पहनाने की मांग भी की जायेगी। यूनियन की हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि, आशा कार्यकत्रियों को सरकार स्वास्थय विभाग के नये-नये सर्वे करने को दे रही है। हाल में यूसीसी के तहत शादियों के रजिस्ट्रेशन के सर्वे का काम तक आशा वर्कर्स को दिया गया है। काम का बोझ लगातार बढ़ाते जा रही है। ब्लॉक सचिव रीना आर्य ने कहा कि, सरकार आशा के मेहनत का शोषण करती है। पैसा समय पर नहीं मिलता और जितना पैसा बनता है उसे भी पूरा नहीं दिया जाता। जिस कारण आशा वर्कर्स में बहुत आक्रोश है। बैठक में सरोज रावत, प्रीति रावत, सायमा सिद्दकी, रमा भट्ट, ज्योती, मालती देवी, अंजना, कमला गोस्वामी, मीना शर्मा, आशा, कमला, रोशनी, गंगा बिष्ट, तुलसी आर्या, विनिता आर्य, सावित्री भण्डारी, रश्मि जोशी, स्वाति, पुष्पलता, भगवती, दमयन्ती, मधु, छाया आर्या, चन्द्रकला अधिकारी, विमला पाण्डे, कमला बिष्ट, सुनीता, प्रभा चौधरी, प्रीति रावत, कमला कंडारी, रेनू दीप,आशा बिष्ट, सीमा आर्या, गीता पलड़िया, विमला पाण्डे, शाइस्ता खान, मन्जू रावत, मीनू, गंगा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।