दिल्ली गए थे दंपति, चोरों ने खंगाल दिया घर
हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में पूर्व प्रधान के घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने 30 हजार नकदी और कई कीमती जेवरात चुरा लिए। पीड़ित परिवार दिल्ली में उपचार के लिए गए हुए थे। पुलिस ने...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में एक और चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक दिन पहले जहां शिक्षक पर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है, वहीं अब पूर्व प्रधान के घर में चोरों ने धावा बोलकर नकदी समेत जेवरात चुरा डाले। पीड़ित पूर्व प्रधान घटना के दौरान अपनी बीमार पत्नी के उपचार को दिल्ली गए थे। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। घुड़दौड़ा निवासी शंकर दत्त भट्ट ओखलकांडा ब्लॉक के डूंगरी गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने हल्द्वानी में मकान बनाया था।
यहां पर वह पत्नी के संग रहते हैं। उनके बेटे भुवन चंद्र भट्ट ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करते हैं। कुछ दिनों पहले मां की तबीयत खराब हो गई थी। पिता घर में ताला लगाकर मां को लेकर उपचार कराने दिल्ली आए थे। इसी दौरान चोरों ने घर में धावा बोल दिया। 11 मई को उनके पड़ोसी ने घर में मुख्य गेट व कमरों का ताला टूटने की सूचना दी। 12 मई को परिवार घर पहुंचा तो सारे कमरों का सामान बिखरा देख होश फाख्ता हो गए। चोर दो कमरों के ताले तोड़कर 30 हजार नकदी, दो चांदी के कड़े, 250 ग्राम चांदी के सिक्के, एक चांदी की मूर्ति, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी के पाजेब, एक चांदी का मंगलसूत्र ले गए। बताया कि सोने के जेवरात अलग रखे थे, जिस कारण चोर उन तक नहीं पहुंच सके। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।