कर्नल सोफिया पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
Ghazipur News - गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश
गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा नेता विजय शाह के दिए गए बयान पर कांग्रेसजनों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय और जखनियां तहसील पर प्रदर्शन किया। मंत्री का पुतला फूंका। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह ने देश की बेटी पर जो टिप्पणी की है वो अशोभनीय और लज्जित करने वाली है। इससे देश के साथ नारी समाज और सेना का अपमान हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग की कि मंत्री पर कार्यवाही की मांग करते हुए तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए।
शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि ऐसे संवेदनशील समय में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति जो मंत्री पद पर हैं। उसको सोच-समझकर बोलना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हटाकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एवं जनक कुशवाहा ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ गाजीपुर की जखनियां तहसील पर जिला कांग्रेस पार्टी ने एमपी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है और इस्तीफे की मांग कर रही है। इस दौरान मारकंडेय सिंह, राजेश गुप्ता, हामिद अली, महबूब निशा, सतिराम सिंह, बृजेश कुमार गौतम, अरविंद मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, महेश राम, आलोक यादव, अखिलेश यादव, राशिद, देवेंद्र सिंह, अब्दुल्ला मास्टर, इस्लाम रईस, गयासुद्दीन अंसारी, जावेद, राममिलन चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।