लग्न समारोह में चले लाठी डंडे ,कई घायल
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के दूल्हापुर में लग्न समारोह के दौरान भोजन करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का प्रयोग हुआ। इस मारपीट में सोमपाल, सुनीता और रवि कुमार सहित कई लोग घायल हो...

कोतवाली क्षेत्र के गांव दूल्हापुर में लग्न समारोह में भोजन करने के दौरान मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के दूल्हा पुर सबलपुर में लग्न समारोह के दौरान भोजन करने को बैठने को लेकर मारपीट हो गई। जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चले। महिला शहीद कई लोग घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के दूल्हा पुर सबलपुर में गुरुवार की सुबह लग्न के दौरान भोजन में बैठने को लेकर विवाद हो गया। जमकर लाठी डंडे चलने से सोमपाल पुत्र महावीर, सुनीता पत्नी सोमपाल, उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के पसियापुर निवासी रवि कुमार पुत्र रामपाल घायल हो गए।
सभी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।