Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Power Outage Eight-Hour Blackout Causes Public Anger Over Supply Issues
सुबह से शाम तक तीन मोहल्लों की बत्ती गुल
Unnao News - उन्नाव में मरम्मत कार्य के कारण शहर के तीन मोहल्लों में आठ घंटे तक बिजली गुल रही। शाम को आपूर्ति बहाल होते ही ओवरलोडिंग की समस्या शुरू हो गई, जिससे उपभोक्ता नाराज हो गए। अभियंताओं से संपर्क करने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 15 May 2025 11:41 PM

उन्नाव। मरम्मत कार्य की वजह से आठ घन्टे शहर के तीन मोहल्लों में बत्ती गुल रही। शाम को आपूर्ति बहाल हुई तो ओवरलोड समस्या बनने लगी। आपूर्ति बहाल की गई तो शहर के उपभोक्ता आग बबूला हो गए, उन्होंने अभियंताओं को फोन लगाया तो सिर्फ आश्वासन मिला। हालांकि शाम छह बजे काम पूरा हुआ और बिजली आपूर्ति बहाल की गई जब जाकर राहत मिली। जेई ने बताया कि शहर के इंदिरा नगर, हिरन नगर, आदर्श नगर की आपूर्ति नई एलटी लाइन के कार्य वर्ष बाधित रही है। आने वाले दो-तीन दिनों में काम पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।