बागपत में स्थापित हो भारतीय जौ अनुसंधान संस्थान : सांगवान
Meerut News - बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर को सौंपा

बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात कर बागपत जनपद में भारतीय जौ अनुसंधान संस्थान स्थापित कराने की मांग करते हुए मांगपत्र सौंपा। डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि करनाल स्थित जौ पर आधारित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना को वहां से स्थानांतरित किया जाए। वर्तमान में करनाल का भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान मुख्यतः गेहूं पर केंद्रित है। इसकी रिपोर्ट में वर्ष 1964 से 2024 तक 700 गेहूं किस्मों की रिलीज का उल्लेख है, जिससे भारत का गेहूं उत्पादन 12.5 मिलियन टन से बढ़कर 115 मिलियन टन हो गया, लेकिन जौ से जुड़ी उपलब्धियों का कोई विशेष उल्लेख नहीं किया गया है।
इसलिए जौ अनुसंधान संस्थान बागपत में स्थापित किया जाए। इनक्यूबेशन सेंटर हो स्थापित सांगवान ने जौ आधारित नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एक एग्री-टेक इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की भी मांग की। यह केंद्र फूड प्रोडक्ट डेवलपमेंट (जैसे सीरियल बार, बीटा-ग्लूकन एक्सट्रैक्ट्स), ब्रूइंग टेक्नोलॉजी, हाइड्रोपोनिक चारा उत्पादन आदि पर काम करने वाले स्टार्टअप को सहयोग देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।