स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए राज्यस्तरीय ट्रायल 19 से
हल्द्वानी में 19 और 20 मई को राज्य के 10 से अधिक खेल छात्रावासों के लिए ट्रायल होंगे। विभिन्न जिलों में फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स के लिए खिलाड़ियों का चयन किया...

हल्द्वानी। राज्य के 10 से अधिक खेल छात्रावासों के लिए 19 और 20 मई को अलग-अलग जिलों में ट्रायल होंगे। खेल विभाग के अफसरों ने बताया कि देहरादून में फुटबॉल और क्रिकेट के ट्रायल होंगे, जबकि हरिद्वार में हॉकी, पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में बैडमिंटन, चमोली में वॉलीबॉल, रुद्रपुर में एथलेटिक्स के लिए ट्रायल होंगे। 250 से अधिक खिलाड़ियों वाले छात्रावासों में रिक्त सीटों पर खिलाड़ियों को प्रेवश दिया जाएगा। अफसरों ने बताया कि हल्द्वानी, रुद्रपुर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, टनकपुर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी स्थित हॉस्टल के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि ट्रायल के लिए तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।