1 करोड़ रुपये कमीशन दो वर्ना... उत्तराखंड में सीनियर सिटीजन के साथ सद्दाम ने खेला यह खेल
- पिछले साल 26 दिसंबर को सद्दाम ने हरिद्वार रोड पर एक जमीन उनको खरीदने के लिए दिखाई थी। जिसकी पूरी जानकारी सद्दाम को नहीं थी। जबकि पीड़ित के संज्ञान में था कि यह जमीन डेढ़ माह पहले उनके ही जानकार व्यक्तियों के द्वारा खरीदी जा चुकी है।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में जमीन खरीदवाने के एवज में कमीशन के रूप में 1.02 करोड़ रुपये एक सीनियर सिटीजन से मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सिविल लाइन कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि बिजेन्द्र कुमार तायल निवासी सिविल लाइन ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा ग्राम खेमपुर लण्ढौरा में करीब दो साल पहले दो बीघा जमीन खरीद कर उस पर चार दीवारी व भराव वहीं के निवासी सद्दाम नामक व्यक्ति से कराई थी।
पिछले साल 26 दिसंबर को सद्दाम ने हरिद्वार रोड पर एक जमीन उनको खरीदने के लिए दिखाई थी। जिसकी पूरी जानकारी सद्दाम को नहीं थी। जबकि पीड़ित के संज्ञान में था कि यह जमीन डेढ़ माह पहले उनके ही जानकार व्यक्तियों के द्वारा खरीदी जा चुकी है।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सद्दाम द्वारा बेवजह जमीन को खरीदवाने के एवज में 1.02 करोड़ रुपये का कमीशन फिरौती के तौर पर मांग रहा है। जबकि न तो पीड़ित ने उस जमीन को खरीदा है और न ही इस जमीन को सद्दाम के द्वारा क्रय कराया गया है।
आरोप है कि सद्दाम के द्वारा लगातार विभिन्न नम्बरों से कॉल करके पीड़ित और उनके बेटे को कमीशन के लिए धमकाया जा रहा है। कमीशन न देने पर फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि सदाम द्वारा ग्राम खेमपुर स्थित उनकी जमीन पर कब्जा करने की भी धमकी दी जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्वारा खेमपुर स्थित जमीन पर जबरन नोटिस बोर्ड भी लगाए गए हैं। संज्ञान में आया है कि उसके द्वारा उस जमीन पर झोपड़ी बनाकर कब्जा करने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।