गणेश महोत्सव में हवाई फायरिंग कर हुए थे फरार, देहरादून पुलिस के सख्त ऐक्शन में दो गिरफ्तार
- आरोप है कि इस दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल और करन अदलखा नाम के व्यक्तियों ने जबरन खाना मांगने की कोशिश की। समिति के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की। जिस पर आशीष बजरंगी ने गाली-गलौज की और अपनी पिस्तौल निकालकर हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
गणेश महोत्सव में मामूली विवाद पर लोगों को डराने की नीयत से एयर पिस्टल से हवाई फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मुकेश प्रजापति निवासी डांडीपुर मोहल्ला ने सोमवार को कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि हकीकत राय पार्क मन्नू गंज में गणपति युवा सेवा समिति की ओर से 14 सितंबर को गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया।
आरोप है कि इस दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल और करन अदलखा नाम के व्यक्तियों ने जबरन खाना मांगने की कोशिश की। समिति के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की। जिस पर आशीष बजरंगी ने गाली-गलौज की और अपनी पिस्तौल निकालकर हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी बिलाल निवासी धामावाला और करन अदलखा निवासी डांडीपुर मोहल्ला को मन्नू गंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी अभी फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।