dulha went to dulhan said dirty thing that relationship broke before marriage in Haridwar दुल्हन के पास जाकर दूल्हे ने की ऐसी गंदी बात, हरिद्वार में शादी से पहले ही टूट गया रिश्ता, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dulha went to dulhan said dirty thing that relationship broke before marriage in Haridwar

दुल्हन के पास जाकर दूल्हे ने की ऐसी गंदी बात, हरिद्वार में शादी से पहले ही टूट गया रिश्ता

पुलिस के अनुसार, रानीपुर की रहने वाली एक युवती ने शिकायत कर बताया कि उसकी सगाई 19 नवंबर 2024 को विचित्र शिवा निवासी जाटव नगर, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर से हुई थी। आरोप है कि होली के दौरान युवक युवती के घर आया और शादी का हवाला देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 18 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
दुल्हन के पास जाकर दूल्हे ने की ऐसी गंदी बात, हरिद्वार में शादी से पहले ही टूट गया रिश्ता

शादियां का सीजन आजकल चल रहा है तो दूसरी ओर शादी को लेकर तैयारियां भी पूरी जोरों पर भी चल रहीं हैं। दूल्हा और दुल्हन के पक्ष के लोग शादी की शॉपिंग करने में भी बिजी हैं। इसी के बीच हरिद्वार से एक बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी से ठीक पहले दूल्हे ने दुल्हन को ऐसी गंदी बात बोल दी कि शादी ही टूट गई है।

दोनों के बीच तकरार का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की से सगाई के बाद दहेज की मांग करने के बाद रिश्ता टूट गया। आरोप है कि युवक ने यहां आकर लड़की से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, रानीपुर की रहने वाली एक युवती ने शिकायत कर बताया कि उसकी सगाई 19 नवंबर 2024 को विचित्र शिवा निवासी जाटव नगर, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर से हुई थी। आरोप है कि होली के दौरान युवक युवती के घर आया और शादी का हवाला देते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

विरोध करने पर उसने दबाव बनाया और बाद में रायवाला में अपने चाचा के घर भी ले गया। युवती ने आरोप लगाया कि होली के कुछ दिन बाद युवक ने फोन पर दहेज में कार और नकदी की मांग की। जब युवती ने इनकार किया तो युवक ने भद्दी टिप्पणी कर रिश्ता तोड़ दिया।

आरोप है कि जब उसके पिता ने युवक के परिवार से संपर्क किया तो युवक की मां सीता, पिता अमर सिंह, बहन सोनिया, जीजा नीटू और भाई विवेक ने उसे अपमानजनक शब्द कहे और रिश्ता समाप्त करने की बात कही। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करजांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।