Massive Job Fair in Dehradun on May 31 for Youth Seeking Employment आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर पास सभी को मिलेगा रोजगार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMassive Job Fair in Dehradun on May 31 for Youth Seeking Employment

आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर पास सभी को मिलेगा रोजगार

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेवायोजना विभाग 31 मई को दून में वृहद रोजगार मेले का आयोजन करेगा। इसमें 38 निजी कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी और विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 15 May 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर पास सभी को मिलेगा रोजगार

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। सेवायोजना विभाग की ओर से 31 मई को दून में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता के अभ्यर्थियों के नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के लिए गुरुवार से पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। दूर के अभ्यर्थी रोजगार मेले के दिन भी पंजीकरण कर सकते हैं। सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 38 निजी कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी और उन्हें नौकरी देंगी।

कंपनियां फार्म, मार्केटिंग, हेल्थ, होस्पिटालिटी, सर्विसेज, सिक्योरिटी, बैंकिंग आदि क्षेत्र की हैं। 18 से लेकर 45 वर्ष तक के लोग रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता और स्किल के आधार पर रोजगार दिया जाएगा। सिंह ने बताया कि कंपनियां 1042 पदों के लिए साक्षात्कार लेंगी। इसमें फार्मा, मार्केटिंग और सर्विसेज की कंपनियां ज्यादा है। जो 90 फीसदी चयनित युवाओं को देहरादून में ही नौकरी मिलेगी। कुछ कंपनियां गुरुग्राम, हैदराबाद, ऊधमसिंहनगर आदि जगहों के लिए भी साक्षात्कार लेंगी। नौकरियों से युवाओं को 08 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक महीने कमाने का अवसर है। सिंह ने बताया कि सेवायोजन विभाग की ओर से समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। अभी तक सैकड़ों युवा रोजगार पा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।