Villagers Protest Against Removal of Bells from Guru Gorakhnath Dham गुरु गोरखनाथ धाम से घंटियां ले जाने पर ग्रामीणों में रोष, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsVillagers Protest Against Removal of Bells from Guru Gorakhnath Dham

गुरु गोरखनाथ धाम से घंटियां ले जाने पर ग्रामीणों में रोष

सीमांत तल्लादेश के गुरु गोरखनाथ धाम में घंटियों को अन्यत्र ले जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने एडीएम जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 17 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
गुरु गोरखनाथ धाम से घंटियां ले जाने पर ग्रामीणों में रोष

सीमांत तल्लादेश स्थित गुरु गोरखनाथ धाम में चढ़ाई घंटियों को अंयंत्र ले जाने पर ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर एडीएम जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन दिया। शनिवार को डॉ.मदन सिंह महर और पूर्व प्रधान विपिन जोशी के नेतृत्व में तल्लादेश के ग्रामीणों ने एडीएम जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि ऐतिहासिक धार्मिक महत्व के गुरु गोरखनाथ धाम में उनके पूर्वजों ने घंटियां चढ़ाई है। कहा कि इन घंटियों की संख्या हजारों में है। उनका कहना है कि कुछ लोग बगैर सूचना दिए मंदिर में चढ़ाई घंटियां अन्यत्र ले जा रहे हैं।

उन्होंने इस कार्य में कुछ जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में दखल देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान बीडीसी सदस्य उमेश शर्मा, राम सिंह, दीपेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।