Knife Attack on Youth in Malihabad Victim Finds Mysterious Note घर के बाहर सो रहे युवक पर चाकू से हमला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKnife Attack on Youth in Malihabad Victim Finds Mysterious Note

घर के बाहर सो रहे युवक पर चाकू से हमला

Lucknow News - लखनऊ के मलिहाबाद में हाफिजखेड़ा के एक युवक फूलचंद्र पर रात में चाकू से हमला किया गया। युवक को घायल कर हमलावर भाग गया, और उसने जमीन पर एक पर्ची पाई जिसमें 'अवधेश राजपाल' का नाम लिखा था। पुलिस ने युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर सो रहे युवक पर चाकू से हमला

लखनऊ। मलिहाबाद के हाफिजखेड़ा में घर के बाहर सो रहे युवक पर किसी ने चाकू से हमला किया। युवक को घायल कर आरोपी भाग गया। वहीं, युवक को जमीन पर एक कागज पड़ा मिला। जिसमें एक नाम लिखा था। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हाफिजखेड़ा निवासी फूलचंद्र शुक्रवार रात गर्मी अधिक होने के कारण घर के बाहर सो हुए थे। तीन बजे किसी व्यक्ति ने चाकू से फूलचंद्र पर हमला किया। घाव होने पर युवक दर्द से चिल्ला उठा। इस बीच हमलावर भागते हुए नजर आया। जो पीले रंग की शर्ट और जींस पहले हुए था।

हमलावर के भागने के बाद फूलचंद्र को एक पर्ची मिली। जिसमें अवधेश राजपाल नाम लिखा था। पीड़ित के मुताबिक अवधेश कौन है। कहां रहता है। इस बारे में उसे कुछ जानकारी नहीं है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।