Real Estate Scam Three Victims Defrauded of 62 Lakhs in Lucknow जमीन बेचने का झांसा देकर तीन लोगों से 62 लाख ऐंठे , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsReal Estate Scam Three Victims Defrauded of 62 Lakhs in Lucknow

जमीन बेचने का झांसा देकर तीन लोगों से 62 लाख ऐंठे

Lucknow News - लखनऊ में एक रियल एस्टेट संचालक और प्रापर्टी डीलर ने जमीन बेचने का झांसा देकर तीन लोगों से 62 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने आलमबाग, सुशांत गोल्फ सिटी और गोमतीनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
जमीन बेचने का झांसा देकर तीन लोगों से 62 लाख ऐंठे

लखनऊ, संवाददाता। रियल एस्टेट संचालक और प्रापर्टी डीलर ने जमीन बेचने का सौदा कर तीन लोगों से 62 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने आलमबाग, सुशांत गोल्फ सिटी और गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बंथरा रसूलपुर निवासी मिथिलेश कुमार ने रियल एस्टेट फर्म ओम इंफ्राहाइट के निदेशक अजय कुमार गौतम से जमीन खरीदने के लिए सम्पर्क किया था। एजेंट संदीप कुमार के जरिए मुलाकात हुई थी। आरोपितों ने सस्ते दाम में जमीन देने की बात कही थी। मिथिलेश ने मां गीता देवी, पिता के दोस्त राजेंद्र चौरसिया ने पत्नी गेना देवी, अमित कुमार श्रीवास्तव, अमीचंद्र श्रीवास्तव और अरुण श्रीवास्तव के साथ मिल कर प्लॉट बुक कराए थे।

पांच लाख रुपये देने के बाद भी जमीन नहीं मिली। पूछतछ करने पर आरोपित टालमटोल करते रहे। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में इन्दिरानगर निवासी सागर सिंह ने दिलीप कुमार के खिलाफ 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज कराई है। सागर के पिता गजेंद्र पाल सिंह ने कृषि भूमि के लिए दिलीप कुमार से एग्रीमेंट किया था। उनकी मौत के बाद आरोपित ने जमीन नहीं दी। रुपये लौटाने से भी मना कर दिया। जमीन दी नहीं, रुपये लौटाने से किया मना आलमबाग कोतवाली में ठाकुरगंज निवासी ईला रस्तोगी ने सुरेंद्र और तजेंद्र पाल के खिलाफ 40 लाख की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया। ईला के पति अनुज रस्तोगी ने आरोपितों से जमीन का सौदा 95 लाख में किया था। करीब 40 लाख रुपये एडवांस दिए गए। ईला के मुताबिक कोविड में पति की मौत होने के बाद उन्होंने जमीन लेने से मना करते हुए रुपये वापस करने को कहा। जिसके लिए आरोपित तैयार नहीं हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।