न्याय पंचायत में सत्यापन शिविर लगेंगे
चम्पावत में पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित लाभार्थियों के लिए न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार ने बताया कि ये शिविर 17 से 24 मई तक विभिन्न स्थानों पर होंगे,...

चम्पावत। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित लाभार्थियों के सत्यापन के लिए न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार ने बताया कि शिविर में किसान सम्मान निधि से वंचित लाभार्थियों के भू अभिलेख, ई-केवाईसी और भौतिक सत्यापन का काम किया जाएगा। बताया कि 17 मई को सिमल्टा, भुमलई, कमलेख में शिविर लगेगा। 19 मई को बाराकोट दुबड़जैनल, किमतोली, देवीधुरा, बापरू में शिविर लगाया जाएगा। 20 मई को समियाउरी, रौशाल, रोलमेल, वल्सों में शिविर लगाया जाएगा। 21 मई को सिप्टी, डुमडई, चौड़ाकोट, 22 मई को स्वाला, ढोरजा में, 23 को बमनजौल, बसकुनी में और 24 मई को मोहनपुर में शिविर लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।