Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsVillagers in Garud Troubled by Monkey Menace Affecting School and Fields
बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान
गरुड़ के मटेना के ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है और महिलाएं खेतों में नहीं जा पा रही हैं। बंदरों के लगातार हमलों के कारण ग्रामीण वन विभाग से मदद की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 16 May 2025 04:36 PM

गरुड़। बंदरों के आतंक से मटेना के ग्रामीण परेशान हैं। बंदरों के आतंक के चलते बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। महिलाएं खेतों में नहीं जा पा रही हैं। आए दिन बंदर भंडारीधार तोक में स्थित कालिका मंदिर के पास बैठे रहते हैं। उसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं। ग्रामीण सामान लेने गरुड़ बाजार जाते हैं। अब तक बंदर हमला कर कई लोगों को घायल कर चुके हैं। मटेना के क्षेपंस भोला दत्त तिवारी, धर्मराज तिवारी, फकीरा दत्त बिष्ट, हरीश खोलिया आदि ने वन विभाग से कालिका मंदिर के पास पिंजरा लगाने और मटेना नहर में नियमित गश्त लगाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।