UKPSC State Civil and Subordinate Service Exam Held 1600 Candidates Absent अल्मोड़ा में 16 सौ अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUKPSC State Civil and Subordinate Service Exam Held 1600 Candidates Absent

अल्मोड़ा में 16 सौ अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

रविवार को यूकेपीएससी द्वारा राज्य सिविल और अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा आयोजित की गई। कुल 4174 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2574 ने परीक्षा दी, जबकि 1600 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 11 May 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा में 16 सौ अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

जिले के विभिन्न केंद्रों में रविवार को यूकेपीएससी की ओर से राज्य सिवल व अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा संपन्न हुई। 16 सौ अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए। रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से हुई राज्य सिवल व अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 16 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व एचएचएमडी से सघन चेकिंग फ्रिस्किंग की गई। जिले के सभी केंद्रों में कुल 4174 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2574 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, 16 सौ अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। सीईओ अत्रेश सयाना ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों पर परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।