Road Improvement Work Starts on Haldwani State Highway from Khairna to Ranikhet खैरना से रानीखेत तक हाईवे पर चढ़ने लगा डामर, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRoad Improvement Work Starts on Haldwani State Highway from Khairna to Ranikhet

खैरना से रानीखेत तक हाईवे पर चढ़ने लगा डामर

हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर खैरना से रानीखेत तक सड़क सुधार कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति को लेकर शिकायतें की थीं। चिलियानौला पालिका में भी गड्ढों की मरम्मत की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 30 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
खैरना से रानीखेत तक हाईवे पर चढ़ने लगा डामर

लंबे समय से बदहाल हल्द्वानी स्टेट हाईवे में खैरना से लेकर रानीखेत तक सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। लोग लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। इधर, चिलियानौला पालिका की सड़क के गड्ढों पर भी डामर का मरहम लग चुका है। हल्द्वानी स्टेट हाईवे के तहत खैरना से लेकर रानीखेत तक मोटर मार्ग की हालत लंबे समय से दयनीय बनी हुई थी। रानीखेत से मैदान को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण इस सड़क पर वाहनों की अत्यधिक आवाजाही रहती है। जगह जगह गड्ढे होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोग सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर कई बार विभाग को पत्राचार कर चुके थे। एई प्रांतीय खंड लोनिवि रानीखेत अजय टम्टा ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, चिलियानौला पालिका में गड्ढों में पैच वर्क का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही रानीखेत मुख्य बाजार की सड़क को भी संवारने का कार्य किया जाएगा। सल्ट में लोनिवि सड़क सुधारने में जुटी सल्ट। ब्लाक की सड़कों पर इन दिनों लोनिवि पेंचवर्क के कार्य में जुटी हुई है। मरचूला-भैरंगखाल-सराईखेत पर सभी गड्ढों का भरान किया जा रहा है। सहायक अभियंता जगदीश चंद्र पांडे ने बताया कि राजमार्गों को गड्ढामुक्त करना विभाग की प्राथमिकता है। इसके बाद चिमटाखाल से भौनखाल, भतरौजखान मार्ग पर पेंचवर्क किया जाएगा। बताया कि मरचूला-डोटियाल-देघाट पर भी काफी गड्ढों को भरा जा चुका है। जल्द सभी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।