खैरना से रानीखेत तक हाईवे पर चढ़ने लगा डामर
हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर खैरना से रानीखेत तक सड़क सुधार कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति को लेकर शिकायतें की थीं। चिलियानौला पालिका में भी गड्ढों की मरम्मत की जा...

लंबे समय से बदहाल हल्द्वानी स्टेट हाईवे में खैरना से लेकर रानीखेत तक सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। लोग लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। इधर, चिलियानौला पालिका की सड़क के गड्ढों पर भी डामर का मरहम लग चुका है। हल्द्वानी स्टेट हाईवे के तहत खैरना से लेकर रानीखेत तक मोटर मार्ग की हालत लंबे समय से दयनीय बनी हुई थी। रानीखेत से मैदान को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण इस सड़क पर वाहनों की अत्यधिक आवाजाही रहती है। जगह जगह गड्ढे होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय लोग सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर कई बार विभाग को पत्राचार कर चुके थे। एई प्रांतीय खंड लोनिवि रानीखेत अजय टम्टा ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, चिलियानौला पालिका में गड्ढों में पैच वर्क का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही रानीखेत मुख्य बाजार की सड़क को भी संवारने का कार्य किया जाएगा। सल्ट में लोनिवि सड़क सुधारने में जुटी सल्ट। ब्लाक की सड़कों पर इन दिनों लोनिवि पेंचवर्क के कार्य में जुटी हुई है। मरचूला-भैरंगखाल-सराईखेत पर सभी गड्ढों का भरान किया जा रहा है। सहायक अभियंता जगदीश चंद्र पांडे ने बताया कि राजमार्गों को गड्ढामुक्त करना विभाग की प्राथमिकता है। इसके बाद चिमटाखाल से भौनखाल, भतरौजखान मार्ग पर पेंचवर्क किया जाएगा। बताया कि मरचूला-डोटियाल-देघाट पर भी काफी गड्ढों को भरा जा चुका है। जल्द सभी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।