Bihar Health Minister Mangal Pandey Inaugurates Health Projects in Purnia जिले में 48 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उदघाटन पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar Health Minister Mangal Pandey Inaugurates Health Projects in Purnia

जिले में 48 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उदघाटन पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय के पूर्णिया आगमन पर परिसदन मे

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 16 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 48 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उदघाटन पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय के पूर्णिया आगमन पर परिसदन में सदर विधायक विजय खेमका ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। बड़हरा नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन अवसर पर विधायक विजय खेमका ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की 48 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने विशेष रूप से पूर्णिया मुख्यालय में 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल ड्रग वेयरहाउस के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही विधायक ने ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत हरदा और गोरा पंचायत में एक एक सीएससी निर्माण सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति का आग्रह भी मंत्री से किया।

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के भवन का विस्तार तथा नए भवन में आईपीडी को स्थानांतरित करने की बात मंत्री से विधायक ने की। मंत्री मंगल पांडेय ने आश्वस्त किया की एनडीए सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। स्वीकृत योजनाओं पर तेज़ी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।