इको पार्क के लिए सर्वे करने आई का किया विरोध
विरोध के कारण टीम ने काम कर दिया व लौट गई पुलिस ने कहा ग्रामसभा

मैथन, प्रतिनिधि। मैथन डैम स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप इको पार्क के लिए सर्वे करने पहुंची टीम का स्थानीय गोगना ग्राम के लोगों ने गुरुवार को विरोध किया। काम बंद करा दिया। सूचना पर ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, मोती हेंब्रम, माले नेता चितु विश्वकर्मा, चंचल मंडल, सोहन किस्कू के समक्ष ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इको पार्क के नाम पर डैम के प्राकृतिक सुंदरता से छेड़छाड़ होने नहीं देंगे। इसके लिए चाहे जो भी करना पड़े हम लोग करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि मैथन डैम एक प्राकृतिक परिवेश में स्थित है। जिससे उनका जीवन यापन भी होता है।
इको पार्क के नाम पर यहां प्राकृतिक के साथ छेड़छाड़ किया जाएगा। मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से सभी की बातें सुनी जाएगी। उन्होंने स्थानीय मुखिया से ग्राम सभा बुलाकर ग्रामीणों की बात सुनने के लिए समय दिया। इसके बाद ग्रामीण वापस चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।