मेंटेनेंस कार्य के चलते बरहट व लक्ष्मीपुर में आज चार घंटे बाधित रहेगी बिजली
बिजली विभाग ने बरहट और लक्ष्मीपुर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जानकारी दी है। 33 केवी पावर लाइन में आवश्यक मरम्मत के कारण चार घंटे की बिजली कटौती होगी।...

मेंटेनेंस कार्य के चलते बरहट व लक्ष्मीपुर में आज चार घंटे बाधित रहेगी बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते बरहट व लक्ष्मीपुर में आज चार घंटे बाधित रहेगी बिजली बरहट और लक्ष्मीपुर पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताओं को होगी असुविधा विद्युत विभाग ने की सहयोग की अपील जमुई, नगर संवाददाता विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक आवश्यक सूचना है। शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बरहट पीएसएस एवं लक्ष्मीपुर पीएसएस अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता लोकनाथ कुमार ने बताया कि 33 केवी पावर लाइन में आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किए जाने हैं।
इसी कारण चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में तकनीकी कर्मियों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आवश्यक सुधार कार्य किया जाएगा ताकि भविष्य में निर्बाध और सुचारु बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बिजली कटौती के दौरान संयम और सहयोग बनाए रखें। साथ ही, संबंधित क्षेत्रवासियों को पूर्व से आवश्यक तैयारियां कर लेने की सलाह दी गई है ताकि आवश्यक कार्यों में कोई बाधा न आए। गौरतलब है कि इस बिजली कटौती से बरहट पीएसएस और लक्ष्मीपुर पीएसएस से जुड़े दर्जनों गांव, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय प्रभावित होंगे। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए भरोसा दिलाया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा कर बिजली आपूर्ति पुन: बहाल कर दी जाएगी। व्यवहार न्यायालय जमुई के निर्णय पर जताया आभार झाझा, नगर संवाददाता व्यवहार न्यायालय जमुई के निर्णय पर पीडि़त पक्ष ने आभार जताया है। अतिक्त्रमण कर निर्मित भवन को न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त किए जाने को अपने वर्षों की न्यायिक संघर्ष यात्रा का परिणाम बताया है। मालूम हो कि जामोखरैया पंचायत अंतर्गत ढीबा गांव में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर जमुई के मुंसीफ़ न्यायालय से न्यायादेश आने के बाद अपने हिस्से से अधिक जमीन हड़पने पर एक भाई के जमीन पर बने मकान को जेसीबी से तोड़ा गया। न्यायालय द्वारा केस नंबर 3/2018 में पारित आदेश के आलोक में दखल देहानी हेतु जमुई के कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन के नेतृत्व में नुनधर साव, गोकुल साव एवं त्रिवेणी साव को 22.5 डिसमिल जमीन पर बने मकान को तोड़़ कर दखल दिलाया गया। बताया जाता है कि डोमन साव और वंशी साव के बीच भूमि विवाद को लेकर 2004 से न्यायालय में केस चल रहा था। न्यायादेश वंशी साव के पुत्र नुनधर साव, गोकुल साव एवं त्रिवेणी साव के पक्ष में आया। महादलित युवक लापता परिजनों ने चकाई थाने में दर्ज कराई गुमसुदगी की रिपोर्ट चकाई, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत के कोहवरा टांड निवासी विजय मोहली का 20 वर्षीय पुत्र रमेश मोहली के एक सप्ताह पूर्व अचानक गुम हो जाने का समाचार मिला है। इस बारे में गुम हुए युवक रमेश के परिजनों ने बताया कि बीते आठ मई दिन के दस बजे के करीब उनका लड़का घर से वायरलेस मोड़ की और निकला जो फिर आज तक लौट कर नही आया। उसकी काफी खोजबीन की। नाते रिश्तेदारों के यहां भी पता किया मगर कहीं भी उसका सुराग नही मिला। रमेश मोहली मानसिक रूप से काफी कमजोर है तथा वह ठीक से अपने परिजन एवं गांव, जिला, पोस्ट आदि का नाम नही बता पाता है। वहीं निराश होकर उसके परिजन द्वारा चकाई थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं परिजनों ने अपील की है। कि जिन्हें इसके बारे में कोई सूचना मिले वो इस युवक के घर के पते पर जानकारी देने का कष्ट करेंगे। युवक का परिवार काफी गरीब है तथा बांस से बर्तन बनाकर गुजर बसर करता है। झाझा विस क्षेत्र में नहीं रहेगा कोई भी गांव सड़क विहीन: विधायक हर गांव तक पहुंचाए जा रहे सड़क,शिक्षा व स्वास्थ्य के संसाधन फोटो - 22 परिचय - सड़क का शिलान्यास करते झाझा विधायक व अन्य झाझा,निज संवाददाता झाझा विधान सभा क्षेत्र के झाझा समेत तीनों प्रखंडों की भी पंचायत और कोई भी गांव सड़क समेत किसी भी बुनियादी सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। बीते पांच सालों के दौरान भी मैंने हर सुदूर गांव तक तमाम जरूरी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया है। उक्त बातें झाझा के एनडीए विधायक दामोदर रावत ने कही है। विधायक श्री रावत गुरुवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के करीब साढ़े पांच किमी लंबाई वाले संसारपुर-धमना पथ के शिलान्यास के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को भारी हुजूम को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि उक्त पथ का शिलान्यास मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत किया गया है। पूर्व मंत्री सह विधायक श्री रावत ने कहा कि उनके अथक प्रयासों का नतीजा है कि अकेले झाझा प्रखंड के लिए 30 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है और अब उन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होना है। उनके द्वारा आज इस पथ के शिलान्यास के साथ इसकी शुरुआत भी हो गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुदूर गांवों तक पहूंचाने के उद्देश्य से हर इलाके में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और कई स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी खोले जा रहे हैं। श्री रावत ने कहा कि स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र,नल-जल आदि के अलावा हर पंचायत व गांव को संपर्क पथ के जरिए शहर व जिला से जोड़ा गया है। नीतीश सरकार में सुदूर गांवों तक के ग्रामीणों को सड़कों की इतनी कनेक्टिविटी मुहैया कराई गई है कि अब गांव के लोग महज पांच घंटे में अपने प्रदेश की राजधानी पटना तक बड़ी सहजता व सुगमता से पहुंच रहे हैं। विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा हर बसावट को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य किया गया है और जो एकाध जगह बाकी रह गया था उसे भी वे अपने सतत प्रयास से पूरा करने में लगे हैं। बताया कि इसी कड़ी में स्थानीय ग्रामीणों की इस सड़क की चिर लंबित मांग को भी आज वे पूरा कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20-सूत्री अध्यक्ष राकेश दास ने किया। कार्यक्रम को धमना के मुखिया प्रतीक संतु शर्मा समेत अन्य ने भी संबोधित किया। मौके पर धमना मुखिया प्रतीक शर्मा, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, राकेश दास, विवेकानंद सिंह, लखन मंडल, बलवंत सिंह आदि समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। झोला छाप चिकित्सक के ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर सदर अस्पताल से डॉक्टर ने किया पटना रेफर फोटो - 24 परिचय - सदर अस्पताल में मौजूद मरीज की तस्वीर जमुई, निज संवाददाता जमुई में चंद पैसों की लालच में खुद को डॉक्टर की उपाधि देने वाले कुछ ऐसे तथाकथित ग्रामीण चिकित्सक हैं जो इंसान की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक मामला जमुई जिले के अलीगंज से सामने आई हैं। यहां अवैध रूप से संचालित क्लिनिक में छोलाछाप चिकित्सक रजनीश कुमार सर्जन बने बैठे हैं। दरअसल सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुला फतेहपुर निवासी रविन्द्र महतो की पत्नी सोनिया देवी को छाती और पेट दर्द की शिकायत पर 22 अप्रैल को तथाकथित चिकित्सक रजनीश कुमार के पास ले जाया गया, जहां उसने पीत की थैली में पथरी होने की बात कहकर 23 अप्रैल को जैसे-तैसे ऑपरेशन कर दिया। इसके एवज में 20 हज़ार रुपया लिया गया, लेकिन ऑपरेशन असफल रहा जिस वजह से सोनिया देवी की तबियत दिन- प्रतिदिन बिगड़ने लगी। उंसके बाद 30 अप्रैल को रजनीश कुमार ने सोनिया देवी को आइजीआइएमएस पटना में भर्ती करा दिया। उंसके बाद परिजन 14 मई बुधवार की सुबह सोनिया देवी को सदर अस्पताल जमुई लेकर पहुंच गए उंसके बाद मामले का खुलासा हुआ। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजीव रंजन ने सारा जांच रिपोर्ट देखते हुए और महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए फिर दुबारा आईजीआईएमएस पटना जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया। उंसके बाद बुधवार की शाम तक परिजन महिला को लेकर दुबारा पटना के लिए रवाना हो गए। अब सवाल यह उठता है कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिक में खुद को डॉक्टर की उपाधि देकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले रजनीश कुमार पर क्या कार्रवाई होती है, जो मासूम की जिंदगी से लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि पीत की थैली का ऑपरेशन मामूली नहीं है। एक ग्रामीण चिकित्सक इस तरह का ऑपरेशन करने की कैसे कोशिश कर सकता है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि गंभीर स्थिति में महिला को सदर अस्पताल लाया गया था। किसी ग्रामीण चिकित्सक द्वारा पीत की थैली में पथरी का ऑपरेशन किया गया था लेकिन ऑपरेशन असफल रहा। आइजीआइएमएस पटना के रिपोर्ट के मुताबिक महिला के पीत में पत्थर है और ऑपरेशन के दौरान महिला के शरीर के अंदर के कई हिस्सों को नुकशान पहुंचा है। महिला की स्थिति नाजुक होने की वजह से प्रारंभिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।