Kidnapping Case 4-Year-Old Boy Kavish Sold for 1 8 Lakhs in Hathras संदेश:: बच्चे के अपहरण वाली खबर के साथ लगाएं, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsKidnapping Case 4-Year-Old Boy Kavish Sold for 1 8 Lakhs in Hathras

संदेश:: बच्चे के अपहरण वाली खबर के साथ लगाएं

Hathras News - संदेश:: बच्चे के अपहरण वाली खबर के साथ लगाएंसंदेश:: बच्चे के अपहरण वाली खबर के साथ लगाएंसंदेश:: बच्चे के अपहरण वाली खबर के साथ लगाएंसंदेश:: बच्चे के अ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 16 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
संदेश:: बच्चे के अपहरण वाली खबर के साथ लगाएं

काली कहती थी कि मैं तेरी मम्मी हूं हाथरस। कविश ने पूछताछ के दौरान परिजनों को बताया कि कविश से काली यानि मोनू पाठक की पत्नी नेहा यह कहती थी कि मैं तेरी मम्मी हूं, मुझसे मम्मी बोल। बच्चे ने बताया कि काली उसे अपने साथ बस में ले गई थी। ---------------------- मोहल्ले के रहने वाले ने ही किया था बच्चे का अपहरण - मोहल्ले के तीन बच्चों की भेजी गई थी फोटो, उनमें से चुना गया था प्रिंस का चार का साल का बच्चा हाथरस। जागेश्वर गेट नंबर दो निवासी मोहल्ले के व्यक्ति ने कविश का अपहरण उसे बेचने के लिए किया था।

कविश की दादा ने बताया कि मोनू पाठक उनके मोहल्ले का ही रहने वाला है। उसके बड़े बुजुर्ग भी इसी मोहल्ले में अपने निजी अस्पताल में रहते थे, उसी मकान में मोनू अपनी पत्नी नेहा पाठक के साथ रहता है। वह अक्सर उनके घर पर आता था और कविश के लिए कभी बिस्किट तो कभी चॉकलेट लेकर आता था। बच्चे की दादी ने यह भी बताया कि मोनू पाठक अक्सर आकर यह कहता था कि कविश आज वहां खेलते हुए मैंने देखा है तो कभी दूसरी जगह खेलने की बात कहते हुए उसकी शिकायत करता था, इन सब बातों को सुनकर हमें लगा कि उसे कविश की चिंता है, लेकिन यहां तो सब कुछ उल्टा ही हो रहा था। मोनू ने मोहल्ले के तीन बच्चों के फोटो मोबाइल पर किसी को दिए थे, जिनमें से कविश को चुना गया था। ----------------------- 1.80 लाख रुपए में विशाखापटनम में बच्चे का हुआ था सौदा हाथरस। कविश के पिता प्रिंस गोस्वामी दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं। बच्चे के अपहरण के वक्त वह दिल्ली में ही थे। अपहरण की सूचना मिलने पर उनके होश उड़ गए और वह हाथरस आ गए। बच्चे के सकुशल वापस आने पर पिता व उसकी दादी ने राहत की सांस ली। यहां पर पिता ने बताया कि बच्चे का सौदा 1.80 लाख रुपए में विशाखापटनम निवासी किसी 65 साल की महिला से हुआ था। उसी को बच्चे को दिया जाना था। ----- अपहरण के बाद बच्चे को भेज दिया था पत्नी के साथ गाजियाबाद हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के मुरसान गेट जागेश्वर गेट नंबर दो निवासी प्रिंस के चार साल के बेटे कविश का अपहरण कर मोहल्ले के ही रहने वाले मोनू पाठक ने पत्नी के साथ रोडवेज बस में बिठाकर गाजियाबाद भेज दिया था। यहां पर बच्चे को मैद्दी पाटला राघबेन्द्र पुत्र मैद्दी पाटला सत्यनारायण निवासी संत कालोनी राम अर्जुनपुरम थाना रिम्स जनपद कडप्पा आध्र प्रदेश के सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।