VIDEO: बाइक पर बैठकर सुपरमैन बन रहा था युवक, पुलिस ने ठोक दिया 20000 का जुर्माना
सड़कों पर स्टंट दिखाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया, जब पुलिस ने उसे नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ लिया और 20,000 का भारी-भरकम चालान थमा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूपी में युवक आए दिन वायरल होने के लिए अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं। जिससे अपने साथ दूसरो की भी जान खतरे में डाल रहे हैं। नया मामला हापुड़ से सामने आया है। जहां एक युवक ने बाइक पर सुपरमैन के पोज में बाइक चलाता दिखा। हालांकि सड़कों पर स्टंट दिखाने का शौक उसे भारी पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस 20,000 का भारी-भरकम चालान कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये मामला न्यू शिवपुरी मोहल्ले का है। जहां एक युवक बाइक पर लेटकर और हाथों को हवा में लहराते हुए सुपरमैन की तरह स्टंट किया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने बाइक का 20 हजार का चालान काट दिया। साथ ही अब युवक की तलाश में भी जुट गई है। यातायत प्रभारी छविराम ने बताया कि जांच में बाइक वरुण कुमार के नाम से रजिस्टर पाई गई। फिलहाल चालान कर दिया गया है। यातायात प्रभारी ने आम नागरिकों से स्टंट या खतरनाक ड्राइविंग करने वालों की सूचना देने को भी कहा है। स्टंट करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले भी कई बार युवाओं को सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हुए पकड़ा गया है। ट्रैफिक पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर सख्ती बरत रही है और लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है।
सीतापुर में पूर्व सांसद का वीडियो वायरल
उधर, कुछ दिन पहले सीतापुर के मिश्रिख संसदीय सीट की पूर्व सांसद अंजू बाला ने बुलडोजर का प्रयोग नये तरीके से रील बनाने में किया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बुलडोजर पर सवार होकर एक गीत पर नजर आ रहीं हैं। पूर्व सांसद ने इस वीडियो को अपने सोशल प्लेटफार्म एकाउंट पर अपलोड भी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।