Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Car overturned while trying to save a child in Bulandshahr four members of same family died

बुलंदशहर में हादसा, बच्चे को बचाने के चक्कर में नहर में पलटी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

बुलंदशहर में मंगलवार सुबह बच्चे को बचाने के प्रयास में एक कार छोटी नगर में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 4 March 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर में हादसा, बच्चे को बचाने के चक्कर में नहर में पलटी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां गुलावठी क्षेत्र में मंगलवार सुबह बच्चे को बचाने के प्रयास में गांव पितुवास रजवाहे में कार गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना गुठावली क्षेत्र का है। जहां मंगलवार सुबह करीब 5 बजे गांव नगला में शादी समारोह से एक परिवार कार से अमरोहा लौट रहा था। गांव पितुवास के पास बच्चे को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरी। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार के शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। कार में कौशल (39 वर्ष), निपेंद्र (40 वर्ष), कन्हैया (16 वर्ष), वंशिका (16 वर्ष), हर्ष सवार थे। हादसे में कन्हैया और वंशिका की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि निपेंद्र, कौशल तथा हर्ष को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां निपेंद्र और हर्ष ने भी दम तोड़ दिया। जबकी कौशल की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:यूपी में भीषण हादसा: ट्रक ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, चार की मौत, सात घायल

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतकों के परिजनों को इस बात की जानकारी दी। साथ ही मामेल की जांच पड़ताल में जुट गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अमरोहा जिले के नगला बशीर गांव का रहने वाला एक परिवार सिकन्द्राबाद क्षेत्र के नगला काला में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। लौटते वक्त मंगलवार सुबह उनकी कार छोटी नहर में जा गिरी। मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:वरमाला हुई, फेरे भी लिए… लेकिन कुल देवता की बात पर मच गया हंगामा
ये भी पढ़ें:बीवी के आशिक की बात से टूट गया दिल, युवक ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी

महराजगंज में बोलेरो के पलटने से 3 छात्राओं की मौत

उधर, महराजगंज जिले में मंगलवार सुबह सिकंदराजीतपुर में धानी-फरेंदा मार्ग पर टायर फटने के कारण बोलेरो फट गई। इस हादसे में बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी 11 अन्य छात्राएं घायल हो गईं। सभी को धानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिसमें से छह गंभीर रूप से घायल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें