संभल मस्जिद पर चढ़ेगा कौन सा रंग? रंगाई-पुताई से पहले अब हरा-भगवा विवाद; हिन्दू पक्ष ने की ये मांग
- हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के रंग-रोगन में हरे रंग का इस्तेमाल न किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह ASI की इमारत है इसलिए फिलहाल इस पर दोनों ही पक्षों का समान अधिकार है। ऐसे में यदि हरा रंग लगाया जाता है तो वे इसे भगवा रंग में रंगे जाने की मांग करेंगे।

संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से में रंगाई-पुताई का काम आज से शुरू हो सकता है। मुस्लिम पक्ष को रंगाई-पुताई के लिए हाईकोर्ट की इजाजत मिलने के बाद गुरुवार को एएसआई टीम ने मस्जिद का निरीक्षण किया था। उम्मीद है कि शुक्रवार को होली बीत जाने के बाद आज से वहां रंगाई-पुताई का काम शुरू हो सकता है। इस बीच हिन्दू पक्ष ने मस्जिद के रंग-रोगन में हरे रंग का इस्तेमाल न किए जाने की मांग की है। हिन्दू पक्षकारों ने इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी डीएम को दिया है। हिन्दू पक्ष का कहना है कि यह एएसआई की इमारत है इसलिए फिलहाल इस पर दोनों ही पक्षों का समान अधिकार है। ऐसे में यदि हरा रंग लगाया जाता है तो वे इसे भगवा रंग में रंगे जाने की मांग करेंगे। हिन्दू पक्ष की मांग है कि विवादित इमारत की रंगाई-पुताई सफेद रंग से ही होनी चाहिए। इस पर दोनों पक्षों की सहमति बन सकती है।
रंग-रोगन शुरू होने से पहले खड़े हुए इस नए विवाद पर संभल प्रशासन ने पक्षकारों से कोर्ट का आदेश लाने को कहा है। एक निजी चैनल से बातचीत में डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि इस बारे में लोग ज्ञापन देने आए थे। हमने उनसे कहा है कि आप माननीय न्यायालय में जाइए। वहां जाकर अपना आवेदन दीजिए और जो भी पक्ष है वो रखिए। यह माननीय न्यायाय का विषय है। हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि जो चीजें हैं वो कानून के दायरे में ही होंगी।
हरिहर सेना के संतों ने उठाया सवाल
जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद जहां एएसआई की टीम ने गुरुवार को मस्जिद का निरीक्षण किया वहीं कमेटी भी पुताई की तैयारी में जुट गई। उधर, हरिहर सेना के संतों ने इसे लेकर रंग के चयन पर सवाल पर खड़े किए हैं। संतों ने मांग की कि इसमें निष्पक्षता बरती जाए।
हाईकोर्ट ने दिया है एक हफ्ते का वक्त
गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की दो सदस्यीय टीम ने जामा मस्जिद का निरीक्षण किया। टीम ने मस्जिद की स्थिति का नापजोख कर रिपोर्ट तैयार की। हाईकोर्ट ने इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है। उधर, जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर वाद दायर करने वाले कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी और बाबा बालकनाथ गुरुवार शाम को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मुलाकात की। उन्होंने जामा मस्जिद की रंगाई को लेकर निष्पक्षता बरतने की मांग की। बाद में बयान दिया कि जामा मस्जिद को लेकर विवाद है। मामला कोर्ट में है। यदि इसकी पुताई हरे रंग से की जाएगी, तो हम भगवा रंग से भी पुताई की मांग करेंगे। सफेद रंग सबसे निष्पक्ष और सर्वमान्य विकल्प है। इससे किसी भी पक्ष की भावना आहत नहीं होगी। संतों ने कहा कि विवाद को बढ़ावा देने के बजाय शांति और सौहार्द बनाए रखना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।