Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़is sambhal co anuj choudhary s life in danger his father seeks protection from government know what he said

संभल सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा? पिता ने सरकार से मांगी सुरक्षा, जानें क्‍या कहा

  • संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने कहा कि मुझे लग रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं। कोई कह रहा है कि मार दो। कोई कुछ और कह रहा है। कोई लफंडर बता रहा है। उन्‍होंने कहा कि उग्रवादी भी इस बात को नोटिस कर रहे हैं। सरकार को इस पर ध्‍यान देते हुए अनुज चौधरी की सुरक्षा का उचित प्रबन्‍ध करना चाहिए।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
संभल सीओ अनुज चौधरी को जान का खतरा? पिता ने सरकार से मांगी सुरक्षा, जानें क्‍या कहा

Sambhal CO Anuj Choudhary News: साल में 52 जुमा और एक दिन होली वाला बयान देकर चर्चा में आए संभल के सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरे की बात सामने आई है। अनुज के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने एक बयान में योगी सरकार से बेटे के लिए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा नोटिस किए जाने का दावा करते हुए अपने बेटे की जान को खतरा बताया है। इसके साथ ही उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के लफंडर वाले बयान पर भी कड़ा एतराज जताया है। उन्‍होंने कहा है कि संजय सिंह को अपनी गलती माननी चाहिए नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

चौधरी बृजपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि कुछ लोग बौखला गए हैं। कोई कह रहा है कि मार दो। कोई कुछ और कह रहा है। कोई लफंडर बता रहा है। विपक्षी दलों के नेताओं के बड़बोलेपन वाले बयानों को पाकिस्तान की आईएसआई भी नोटिस कर रही है। मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्‍यान देते हुए सीओ अनुज चौधरी की सुरक्षा का उचित प्रबन्‍ध करना चाहिए। उन्‍होंने लफंडर वाले बयान को लेकर सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही।

ये भी पढ़ें:संभल में रंग एकादशी पर उड़े अबीर-गुलाल, ये करते दिखे सीओ अनुज चौधरी

बेटे के बारे में की गई टिप्‍पणी पर एतराज जताते हुए उन्‍होंने कहा कि क्‍या अर्जुन अवार्ड लेने वाले लफंडर होते हैं? राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें सम्‍मानित किया है। लफंडर तो शराब घोटाले में जेल जाने वाले होते हैं। उन्‍होंने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उनके बेटे (सीओ अनुज चौधरी) को गलत नहीं बता रहा है। बल्कि वहां के मुसलमान कह रहे हैं कि सीओ साअब ने अच्‍छा कहा। उन्‍होंने अपनी नमाज का समय भी बदल दिया है। लेकिन ये लोग राजनीति चमकाने के लिए चाहते हैं कि संभल में झगड़ा हो जाए।

ये भी पढ़ें:संभल जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को राहत

बता दें कि पिछले दिनों संभल के सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान में कहा था कि साल में 52 जुमा पड़ते हैं जबकि होली एक बार आती है। उन्‍होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अनुरोध किया था कि इस दिन यदि घर से बाहर निकलें तो बड़ा दिल दिखाते हुए यदि कोई रंग लगा दे तो बुरा न मानें। या यदि उन्‍हें लगता है कि धर्म भ्रष्‍ट हो जाएगा तो उस दिन होली के समय बाहर न निकलें। घर में ही नमाज पढ़ लें।

इस बयान की वजह से सीओ अनुज चौधरी लगातार सुर्खियों में हैं। इस पर खूब राजनीति भी हो रही है। सपा, कांग्रेस और आप सहित कई अन्‍य विपक्षी दल जहां बयान को लेकर हमलावर हैं वहीं एक इंटरव्‍यू में सीएम योगी ने सीओ का बचाव करते हुए कहा था कि उन्‍होंने कोई गलत बात नहीं कही है। सीएम योगी ने कहा था- 'ठीक है, जो हमारा पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉडीं है, पूर्व ओलंपियन रहा है। अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है। लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।'

सांसद संजय सिंह ने क्‍या कहा था

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पिछले दिनों एक निजी चैनल से बातचीत में कहा था- 'वह लफंडर टाइप का सीओ है। आप रोज उसका बयान लेकर उसे हाइलाइट करते हैं। यह सब लोग गुलाम हैं। जब सरकार बदलेगी तो फिर यह उसी की भाषा बोलने लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।