भीषण गर्मी में सूखा पड़ा अमृत सरोवर, पशु पक्षी बेहाल
Orai News - गिगौरा गांव में अमृत सरोवर में पानी की जगह धूल उड़ रही है। गर्मी में पशु, पक्षी और अन्ना जानवर पानी की तलाश में भटक रहे हैं। ग्राम सचिव ने बताया कि सरोवर में पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे...
सिरसाकलार। संवाददाता कुठौंद ब्लॉक के गिगौरा गांव में अमृत सरोवर में पानी की जगह धूल उड़ रही है ग्राम पंचायत में पशु,पक्षी तथा अन्ना जानवरों को पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे इस भीषण गर्मी में गला तर करने के लिए पशु , पक्षी तथा अन्ना जानवरों को भटकना पड़ रहा है। ग्राम सचिव वेद प्रकाश ने बताया कि गांव में अमृत सरोवर में पानी भरने की कोई व्यवस्था नहीं है। एक बार पानी जैसे तैसे करके भरवाया गया था लेकिन अमृत सरोवर ऊंचाई पर होने की वजह से उसका पानी नीचे ढलानों में बह जाता है जिसके बाद से उसमें पानी नहीं भरवाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि अमृत सरोवर लगभग 10 बीघा में बना है जिसमें पानी भरवाने की कोई रास्ता नहीं है जिससे अमृत सरोवर के आस पेड़ पौधे तक सूखने लगे । ग्राम पंचायत स्तर पर हर वर्ष सौंदर्यीकरण करवाया जाता है।ग्राम पंचायत के ग्रामीण और पशु पक्षी तक अमृत सरोवर का कोई उपयोग नहीं कर पा रहे है। पूर्व में जब अमृत सरोवर में जब पानी भरवाया गया था तो उसमें रहने वाले जीव जंतु बिना पानी के नष्ट हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।