तीन करोड़ से संवरेंगे तीन मिनी स्टेडियम
Prayagraj News - प्रयागराज में तीन मिनी स्टेडियमों के लिए शासन ने तीन करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसमें शंकरगढ़, हंडिया और कोरांव के स्टेडियम शामिल हैं, जिनकी छतें और मैदानों की स्थिति खराब हो गई है। मरम्मत कार्य...

प्रयागराज। जिले के तीन मिनी स्टेडियम के हालात जल्द ही बदल जाएंगे। शासन ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग को इसके लिए तीन करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। जल्द ही यहां काम शुरू कराया जाएगा। शंकरगढ़, हंडिया और कोरांव में विभाग के मिनी स्टेडियम संचालित हैं। कई साल पहले बने इस स्टेडियम की छतें जगह-जगह से गिर गई हैं और मैदान भी उखड़ गया है। इसकी मरम्मत और नवीनीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रत्येक स्टेडियम की मरम्मत के लिए एक-एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। स्टेडियम में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से नवंबर और दिसंबर में जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं तो कराई ही जाती हैं।
साथ ही साल के अन्य दिनों में ग्रामीण युवाओं को खेलने का अवसर भी प्राप्त होता है। सरकार की खेलो इंडिया योजना को बल देने के लिए इनका निर्माण कराया गया है। यह किया जाएगा निर्माण जारी किए गए बजट से स्टेडियम की बाउंड्रीवाल, प्लास्टर, छत का निर्माण, मैदान की मरम्मत, रंग रोबन और दूसरे काम कराए जाएंगे। साथ ही यहां बैठने के लिए प्रबंध किया जाएगा। जिले में हैं पांच मिनी स्टेडियम जिले में पांच जगह मिनी स्टेडियम हैं। शंकरगढ़, कोरांव और हंडिया की मरम्मत का बजट अभी मिला है, जबकि चाका के मिनी स्टेडियम पिछले साल ही तैयार हुआ और फूलपुर का मिनी स्टेडियम इस वक्त तैयार हो रहा है। तीन मिनी स्टेडियम के लिए तीन करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। यहां पर निर्माण कार्यों को अब तेजी के साथ कराया जाएगा। इससे खेलों को बल मिलेगा। - गुलशन शर्मा, जिला कमांडेंट, पीआरडी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।