मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय होंगे विकसित
Unnao News - उन्नाव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण का निर्णय लिया गया है। डीएम गौरांग राठी ने तहसील स्तर पर शिक्षा की सुविधा के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय के...

उन्नाव। जनपद में प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक सभी तहसील स्तर पर बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय विकसित करने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद डीएम गौरांग राठी ने सभी छह तहसीलों के उप जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मॉडल स्कूल विकसित करने के लिए आवश्यक जमीन की उपलब्धता करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जमीन में किसी प्रकार का विवाद ना हो। इसके अलावा मुख्यालय या फिर तहसील स्तर से ज्यादा दूरी पर जमीन मौजूद न हो। डीएम की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालय निर्माण के लिए न्यूनतम पांच और अधिकतम 10 एकड़ की जमीन होना अनिवार्य है ताकि पढ़ाई लिखाई के साथ बच्चों को खेलने व अन्य गतिविधियों के लिए भी बढ़िया सुविधाओं की नींव रखी जा सके।
डीएम ने बताया कि तहसील स्तर पर ऐसे गरीब बच्चों को मॉडल स्कूलों में शिक्षा देने के लिए शासन ने योजना तैयार की है। जमीन चिन्हांकन के बाद शासन को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराकर कार्यदाई संस्था का चयन कर और बजट की उपलब्धता होने के बाद काम को शुरू कर दिया जाएगा। मॉडल स्कूलों को इसी साल तैयार करने के लिए तेजी दिखाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।