Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHealth Check Camp for Drivers Ahead of Prayagraj Kumbh at RTO Office
महाकुम्भ: वाहन चालकों की आंखों की ‘सेहत जांची
Varanasi News - प्रयागराज महाकुम्भ के मद्देनजर जमालपुर आरटीओ कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 53 चालकों के आंखों और स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें से पांच को चश्मा लगाने की सलाह दी...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 7 Jan 2025 11:50 PM
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के मद्देनजर जमालपुर (बाबतपुर) स्थित आरटीओ कार्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान यात्री वाहनों और बसों के 53 चालकों के आंखों और सेहत की जांच हुई। पांच चालकों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई। नेत्र सर्जन डॉ. पीके मिश्र और फिजीशियन डॉ. शैलेश कुमार ने चालकों को परामर्श दिया। शिविर में एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश कुमार चतुर्वेदी, एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल और सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, राजकुमार तथा अखिलेश पांडेय समेत ऑप्टोमेट्रिस्ट रुद्र पांडेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।