खड़का में हुई भीषण चोरी का उद्भेदन
बोखड़ा थाना क्षेत्र के खड़का गांव में धर्मेन्द्र कुमार झा के घर से हुई लाखों की आभूषण चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और चोरी हुए आभूषण सहित कई सामान बरामद...

बोखड़ा। थाना क्षेत्र के खड़का गांव में पन्द्रह दिनों पूर्व धर्मेन्द्र कुमार झा एवं अन्य लोगों के घर से लाखों रुपए की आभूषण चोरी मामले की बोखड़ा पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। साथ ही चोरी हुए कुछ आभूषण भी बरामद करने के साथ ही इसमें शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात मोबाइल के अलावा घटना के दौरान प्रयुक्त एक बाइक बरामद किया है। शुक्रवार की शाम बोखड़ा थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बताया की पकड़े गए तीनों अपराधकर्मी नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के रहने वाला है।
अपराधियों में बिनोद भगत के पुत्र कमलेश कुमार, किशोरी सहनी के पुत्र गणेश कुमार एवं महेश्वर सहनी के पुत्र राजा कुमार शामिल है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया है।डीएसपी ने बताया की 29 एवं 30 अप्रैल की रात्री खड़का में धर्मेन्द्र कुमार झा एवं अन्य के घर में हुई चोरी एवं 30 अप्रैल की रात्री बुधनगरा में कई घरों में चोरी की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में थाने में बोखड़ा थाना कांड संख्या 31/25 एवं 33/25 दर्ज की गई थी, पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें शामिल पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार,प्रदीप पासवान, थाना के सशत्र बल एवं जिला टेक्निकल टीम के सदस्यों ने छापेमारी कर रायपुर गांव से तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। तीनों ने घटित चोरी की घटना में अपनी संलप्तिा स्वीकार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण में से सोने का नाक का कील एक, सीकरी के साथ लॉकेट एक,बिछिया चार, झुमका एक जोड़ा, पायल चार, हथशंकर एक जोड़ा, ब्रासलेट एक, कान का झुमका एक सभी चांदी नर्मिति के अलावा सात मोबाइल, घटना के दौरान प्रयुक्त एक बाइक एवं लोहे का गोल खंती बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।