Tragic Truck Accident Claims Eight Lives in Sandila-Bangar Mau Route ऑटो चालक के पिता ने लिखाई ट्रक चालक पर रिपोर्ट, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Truck Accident Claims Eight Lives in Sandila-Bangar Mau Route

ऑटो चालक के पिता ने लिखाई ट्रक चालक पर रिपोर्ट

Hardoi News - बेहंदर में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार को एक ट्रक की टक्कर से आठ लोगों की मौत हो गई। ऑटो चालक रंजीत राठौर का ऑटो ट्रक से टकराने के बाद 100 मीटर तक घसीट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 17 May 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो चालक के पिता ने लिखाई ट्रक चालक पर रिपोर्ट

बेहंदर। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार की सुबह ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार आठ लोगों की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोप है कि आमने-सामने भिड़ंत के बाद सवारी से भरे ऑटो को ट्रक करीब 100 मीटर दूरी तक घसीटता ले गया था। गुरुवार को दिन में सात लोगों की मौत हुई थी, जबकि देर रात एक और घायल सिराज ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को कासिमपुर थाना क्षेत्र के औरामऊ गांव निवासी मृतक ऑटो चालक रंजीत राठौर के पिता लालता ने लिखित तहरीर दी। बताया कि उनका बेटा ऑटो में सवारी भरकर संडीला जा रहा था।

तभी रास्ते में हरदलमऊ गांव के पहले सामने से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो सहित सवारियों को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए लिए चला गया। फिर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। शुक्रवार को ऑटो चालक के पिता ने कासिमपुर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कासिमपुर एसओ आदित्य मौर्य ने बताया कि मामला पंजीकृत कराकर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक प्रियंक शर्मा को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।