छपवा-मोतिहारी पथ पर डंपर की ठोकर से हुई मौत
सुगौली में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जब वह अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहा था। मृतक योगेन्द्र साह की बेटी की शादी 23 मई को होने वाली थी, लेकिन शादी से केवल छह दिन...

सुगौली। बाइक से अपने ससुराल में बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड वितरण कर घर वापस करने के क्रम में छपवा मोतिहारी सड़क में एक डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक श्रीपुर दक्षिणी पंचायत के भटवलिया निवासी योगेन्द्र साह 50 बताया जाता है। उसकी बेटी की शादी 23 मई को निर्धारित थी लेकिन बेटी कि डोली निकलने के मात्र छह दिन पहले घर से पिता की अर्थी निकल पड़ी। परिजनों द्वारा जहां बेटी की शादी की जोर शोर से तैयारी की जा रही थी। वहीं पिता का निमंत्रण पत्र वितरण करने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मंच गया।
खबर आग की तरह गांव में फैल गयी। जिससे ग्रामीणों की भीड़ पीड़ित परिवार के यहां पहुंचने लगी। दुसरी बेटी के होने वाले ससुर मदन साह भी घटना की सूचना पर परिवार के दुखद समय में शामिल हो गये थे और परिवार के सदस्यों को समझाने का काम कर रहे थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।