जिला में गणितीय समर कैंप का आयोजन होगा
जिला में गणितीय समर कैंप का आयोजन होगा

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार नया टोला स्थित समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में शुक्रवार को डीपीओ दीप्ति कुमारी के अध्यक्षता में छोटे बच्चों को गणित विषय की विशेष दक्षता के लिए जिले में गणितीय समर कैंप आयोजन के लिए बैठक हुई। समग्र शिक्षा अभियान संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के पहल पर जिले के सभी अन्य संस्था, जीविका दीदी, डायट, कुशल युवा केंद्र, जीविका लाइब्रेरी केंद्र, पॉलीटेक्निक कालेज, शिक्षा सेवक एवं अन्य संस्था के स्वयंसेवक के मदद से समर कैंप का आयोजन 21 मई से 20 जून तक किया जाएगा।एक माह तक चलने वाले समर कैंप में पांचवीं व छठी कक्षा के गणित में कमजोर बच्चों के साथ एक से डेढ़ घंटे का कक्षा समुदाय में किया जाएगा।
सभी प्रारंभिक विद्यालय प्रधान को अपने संबंधित स्कूल में पांचवीं एवं छठी में पढ़ने वाले के गणित विषय में कमजोर बच्चों का चयन करने का निर्देश दिया गया है। समर कैंप के सफल संचालन के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था। प्रथम संस्था के जिला समन्वयक नीतीश कुमार ने बताया कि एक महीने चलने वाले समर कैंप में सहयोग करने के लिए स्वयंसेवक पंजीकरण और ट्रेनिंग का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही सभी स्वयंसेवक को ट्रेनिंग और मैटेरियल दे दिया जाएगा। साथ ही स्वयंसेवक को ऑनलाइन डिजिटल और गूगल कोर्स कराया जाएगा। मौके पर संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह, मो रहमान, प्रथम संस्था के विकाश कुमार एवं अन्य संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।