मंदिर परिसर में हो रहे अवैध निर्माण का ग्रामीणों ने जताया विरोध
मंदिर परिसर में मनरेगा से हो रहे अवैध निर्माण का ग्रामीणों ने जताया विरोध

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के एजनिघाट पंचायत स्थित भानपुर गांव के मां दुर्गा मंदिर परिसर में सरकारी योजना मनरेगा के तहत अवैध रूप से खेल मैदान का निर्माण कार्य कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत की मुखिया द्वारा बगैर ग्रामीणों के सहमति से कराया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जिस भूमि पर निर्माण कार्य हो रहा है। वह बड़हिया निवासी शिवदानी प्रसाद सिंह से खरीदी गई थी। जो मां दुर्गा मंदिर के नाम पर दर्ज है। भूमि का विवरण थाना नंबर 177, खाता नंबर 78, खसरा नंबर 744 एवं 745 है।
जिसका कुल रकबा 37.5 डिसमिल है। जिला उप विकास आयुक्त को दिए गए लिखित आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को भी दी गई है। जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि धार्मिक स्थल की भूमि पर बिना किसी आधिकारिक अनुमति के सरकारी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि कानून का उल्लंघन भी है। ग्रामीणों ने पदाधिकारीयों को आवेदन सौंपकर अविलंब इस अवैध निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।