Youth Dies in Suspicious Circumstances During Police Chase at Illegal Sand Mine संदिग्ध हालात में युवक की मौत पर पीआरवी चालक के खिलाफ मुकदमा, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsYouth Dies in Suspicious Circumstances During Police Chase at Illegal Sand Mine

संदिग्ध हालात में युवक की मौत पर पीआरवी चालक के खिलाफ मुकदमा

Chitrakoot News - चित्रकूट के परदवां गांव के कनभय में गुरुवार शाम पुलिस की मौजूदगी में अवैध सिल्का सैंड खनन के दौरान 20 वर्षीय अनीश कोल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत पीआरवी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटSat, 17 May 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालात में युवक की मौत पर पीआरवी चालक के खिलाफ मुकदमा

चित्रकूट। संवाददाता मऊ थाना क्षेत्र के परदवां गांव के मजरा कनभय में गुरुवार की शाम सिलका सैंड खदान में पहुंची पुलिस को देखकर भागते समय हादसे में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पीआरवी की गाड़ी की चपेट में आने से मौत का आरोप लगाते हुए थाने में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कनभय में सिल्का सैंड का अवैध तरीके से खनन हो रहा है। प्रयागराज की सीमा में होने की वजह से ज्यादातर ट्रैक्टर प्रयागराज के शंकरगढ़ की तरफ निकलते है। बताते हैं कि गुरुवार की शाम को पीआरवी 112 की टीम के पहुंचने पर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था।

इसी दौरान हुए हादसे की चपेट में आने से 20 वर्षीय अनीश कोल निवासी बिहरिया थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि अनीश गुरुवार की शाम करीब सात बजे घर से टकटई निवासी संवारे यादव के ट्रैक्टर में सिल्का सैंड भरने गया था। इसी दौरान अचानक पीआरवी 112 की टीम पहुंच गई। पुलिस को देखकर अनीष डरकर भागने लगा। भागते समय अनीश पुलिस की गाड़ी की चपेट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पीआरवी वाहन चालक के खिलाफ मऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।