अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात

मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृत युवक घर से अपने साथी लाने के लिए निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के छमुआ समोगरा गांव निवासी 19 वर्षीय सत्यम पुत्र शशिकांत ट्रक पर सहयोगी के रुप में काम करता था। दो दिन पूर्व घर आया था। गुरुवार को लालगंज स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात में ही शादी से वापस अपने घर लौट आया था। लालगंज स्थित शादी समारोह में शामिल एक दोस्त ने सत्यम को फोन कर सुबह बुलाया।
सत्यम सुबह लगभग पांच बजे घर बाइक लेकर दोस्त को लाने के लिए निकला। वह जैसे ही करनपुर गांव के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। वाहन से कुचल कर सत्यम की मौत हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के पास मिले मोबाइल में नंबर से उसके घरवालों को सूचना दी। सूचना पर मृत युवक के परिजन भी पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।