Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़varanasi Ruckus increased regarding Waqf Board students read Hanuman Chalisa in UP college

बनारस में वक्फ बोर्ड मामले में बढ़ा बवाल, यूपी कॉलेज में हनुमान चालीसा का पाठ, नहीं पढ़ी जा सकी नमाज

बनारस के उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) में वक्फ बोर्ड का लेटर वायरल होने के बाद से गरमाया मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला फूंकने के बाद मंगलवार को छात्रों ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। अंदर मस्जिद में नमाज भी नहीं हो सकी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 05:12 PM
share Share
Follow Us on

बनारस के उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) में वक्फ बोर्ड का लेटर वायरल होने के बाद से गरमाया मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला फूंकने के बाद मंगलवार को छात्रों ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया। छात्रों ने परिसर में जुलूस निकाला और जय श्रीराम के साथ हर हर महादेव का नारा लगाते रहे। इस हंगामे के कारण परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज भी नहीं पढ़ी जा सकी। पुलिस का कहना है कि कोई नमाजी आया ही नहीं। जबकि नमाजियों का कहना है कि पुलिस ने वापस लौटा दिया।

परिसर और आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। परिसर में पुलिस कमिश्नर, डिप्टी पुलिस कमिश्नर, एडीएम सिटी समेत कई थानों की पुलिस और पीएसी भी तैनात रही। पुलिस से हल्की नोंक-झोंक में करीब एक दर्जन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के बाद पुलिस परिसर में जांच के बाद केवल छात्रों को ही प्रवेश दिया जा रहा था।

पिछले हफ्ते यहां सीएम योगी का आगमन हुआ था। उन्होंने कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही थी। इसी के बाद अचानक यहां की 100 एकड़ जमीन पर वर्षों पहले वक्फ बोर्ड की तरफ से किए गए दावे का लेटर वायरल हो गया। सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस वायरल होने के बाद यूपी कॉलेज की जमीन के मालिकाना हक को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि कॉलेज प्रशासन की तरफ से बयान जारी कर साफ कर दिया गया कि मामला पुराना है और इसे निस्तारित किया जा चुका है। इसके बाद भी छात्रों और हिंदुवादी संगठनों की तरफ से इसे लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। बीते जुमे की नमाज के दौरान भी छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।

इसी कड़ी में सोमवार को वक्फ बोर्ड का पुतला फूंकने के बाद मंगलवार को छात्र जुटे और मजार के पास हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। सूचना पर पुलिस और पीएसी बल पहुंची रोकने पर छात्रों ने धक्कामुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को रोका और हिरासत में ले लिया। इस दौरान जय श्रीराम और हर हर महादेव का नारा गूंजता रहा। पुलिस के विरोध के बाद भी गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया।

किसी भी स्थिति से निबटने के लिए भारी फोर्स भी तैनात रही। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुरक्षा की मांग की गई थी। कॉलेज में सोमवार से सेमेस्टर परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न न हो इसलिए केवल छात्रों को ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मां की जाएगी तो आगे भी जारी रहेगा। पुलिस कॉलेज परिसर समेत आसपास भी तैनात रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें