Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRailway Theft 68 Pendrol Clips and 50 Liners Stolen in Sambhal Bilari
चोरों ने रेलवे लाइन से पेंड्रोल क्लिप व लाइनर चोरी किए
Sambhal News - 16 मई की रात को संभल बिलारी रेलवे मार्ग पर 68 पेंड्रोल क्लिप और 50 लाइनर चोरी हो गए। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने जांच शुरू की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। चोरी की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ थाना...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 18 May 2025 12:25 PM

चोरों ने संभल बिलारी रेलवे मार्ग स्थित किलोमीटर 15 / 10 व 15 / 13 के बीच 16 मई की रात 68 पेंड्रोल क्लिप व 50 लाइनर चोरी कर लिए गए। इसकी सूचना जेई पीडब्लूवाईवाई अब्दुल कादिर आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ के उप निरीक्षक सत्येंद्र प्रजापति स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां जाकर घटना की जानकारी ली और फोटोग्राफी कराई। साथ ही आसपास कबाड़े की दुकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। चोरी की रिपोर्ट अज्ञात के खिलाफ थाना आरपीएफ में दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।