Legal Troubles Mount for BJP Leader Rajesh Singhal and Family Amid Assault and Theft Allegations भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के परिवार पर बढ़ीं कानूनी मुश्किलें, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLegal Troubles Mount for BJP Leader Rajesh Singhal and Family Amid Assault and Theft Allegations

भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के परिवार पर बढ़ीं कानूनी मुश्किलें

Sambhal News - भाजपा नेता राजेश सिंघल और उनके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उनके खिलाफ मारपीट, धमकी और चोरी के मामलों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में, एक महिला ने उनके भाई पर अपने पति के साथ मारपीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 18 May 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के परिवार पर बढ़ीं कानूनी मुश्किलें

भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल और उनके परिवार के सदस्यों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उनके भाई कपिल सिंघल, चचेरे भाई सुभाष सिंघल, भतीजे सार्थक सिंघल और खुद राजेश सिंघल के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, धमकी और स्क्रैप फैक्ट्री में चोरी के वहां काटे जाने के मामले में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ताजा मामला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सउद की पत्नी बुसरा परवीन द्वारा दर्ज कराया गया है। परवीन ने आरोप लगाया है कि 22 जुलाई 2024 को तहसील परिसर में चौधरी सराय की जमीन के विवाद को लेकर राजेश सिंघल के भाई ने उनके पति और उन्हें बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में अब दस महीने बाद नखासा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले कैला देवी थाने में एक स्क्रैप फैक्ट्री में चोरी के वाहन काटने के मामले में भी उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। वहीं, सदर कोतवाली में भी मारपीट और अन्य मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके अलावा असमोली थाने में खुद राजेश सिंघल के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है, जबकि उनके चचेरे भाई सुभाष के खिलाफ कैलादेवी थाने में एक अन्य केस दर्ज किया गया है। लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते भाजपा नेता और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को उठाने की तैयारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।