अगले दो महीने वैष्णो देवी की यात्रा में होगी मुश्किलें, जम्मू की 24 ट्रेनें रद, आठ ट्रेनें बीच रास्ते थमेंगी
वैष्णादेवी के दर्शन के लिए ट्रेन से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अगले दो महीने मुश्किलभरे होंगे। मंडल बनते ही जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास की तैयारी शुरू हो गई है। इससे ट्रेनों को कैंसिल और बीच रास्ते रोका जाएगा।
वैष्णादेवी के दर्शन के लिए ट्रेन से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अगले दो महीने मुश्किलभरे होंगे। मंडल बनते ही जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास की तैयारी शुरू हो गई है। रेल संचालन दुरुस्त करने के लिए रेल मुख्यालय ने विकास के खाके को अंतिम रूप दे दिया है। जम्मू यार्ड रिमाडलिंग के लिए प्री और नॉन इंटरलाकिंग का काम 15 जनवरी से 6 मार्च तक चलेगा। इसके चलते मोरध्वज, जम्मूतवी-कानपुर समेत 24 ट्रेनें रद की गई है। इस दौरान आठ ट्रेनें बीच रास्ते थमेंगी। वाराणसी से चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस भी पठानकोट तक ही जाएगी और वहीं से रवाना भी होगी।
रेल संचालन में फेरबदल का असर
उत्तर रेलवे ने छठा रेल मंडल जम्मू को बनाया है। स्टेशन पर पुनर्विकास के लिए यार्ड रिमाडलिंग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी से 20 फरवरी तक प्री नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। इसके बाद ही 21 फरवरी से 6 मार्च तक नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। काम के चलते जम्मू जाने वाली ट्रेनों के फेरे रद किए गए है। पटना से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस, कामाख्या से श्रीमाता वैष्णोदेवी, जम्मू से कानपुर समेत गाड़ियों को रद किया गया है। अर्चना एक्सप्रेस के पन्द्रह फेरे,कानपुर-जम्मू के दस फेरे निरस्त किए गए है।
ट्रेन नंबर कहां से कहां रद की अवधि -
12355-56 पटना-जम्मूतवी 14 जनवरी से 5 मार्च
22317-18 सियालदाह-जम्मू 24 फरवरी व 3 मार्च और 26 फरवरी व 5 मार्च
15655-56 कामाख्या-श्रीमातावैष्णोदेवी 22 जनवरी से 5 मार्च
12469-70 जम्मू-कानपुर 5 फरवरी से 7 मार्च
12491-92 बरौनी-जम्मूतवी 9 फरवरी से 2 मार्च वीकली
14605-06 जम्मू से योगनगरी 3 व 2 मार्च
12207-08 काठगोदाम-जम्मू 2 व 4 मार्च
13151-52 कोलकत्ता-जम्मू 1 से 6 मार्च
12331-32 हावड़ा-जम्मू 1 व 4 मार्च व 3 व 6 मार्च
12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 3 मार्च
15651-52 लोहित एक्सप्रेस-गोहाटी से जम्मू 3 व 5 मार्च
15098 अमरनाथ एक्सप्रेस जम्मू-भागलपुर 4 मार्च
14611-12 गाजीपुर सिटीसे श्रीमाता वैष्णोदेवी 16 मार्च से 7 मार्च
बीच रास्ते थमने वाली ट्रेनें --विजयपुर जम्मू तक
12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 14 जनवरी से 28 फरवरी
12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 20 जनवरी से 24 फरवरी
15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 16 जनवरी से 27 फरवरी
156551 लोहित एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी
15653 अमरनाथ एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी
22431 सूबेदारगंज-एमसीटीएम ऊधमपुर 14 जनवरी से 4 मार्च
बीच रास्ते से चलने वाली--
12238 बेगमपुरा जम्मू से वाराणसी 15 जनवरी से 6 मार्च पठानकोट कैंट से संचालित
22432 एमसीटीएम ऊधमपुर-सूबेदार गंज 15 जनवरी से 5 मार्च पठानकोट कैंट से संचालित