UP Weather: यूपी में अभी से 32 डिग्री पर पहुंचा पारा, अगले दो दिन राहत का अनुमान, बूंदाबांदी के भी आसार
यूपी में गर्मी ने सभी को मार्च के पहले हफ्ते में ही परेशान कर दिया है। पारा 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। हालांकि अगले दो दिन राहत का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

यूपी में अभी से पारा 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। यही नहीं दिन और रात के तापमान में गजब का अंतर भी देखने को मिल रहा है। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से लोग हैरान हैं। सोमवार को पूरे दिन गर्मी के बाद शाम को सिहरन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले दो दिनों तक तेज पछुआ हवा चलेगी। उत्तर-पश्चिम से आने वाली इस सर्द हवा के कारण गंगा के मैदानी इलाकों में भी सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होगा। इस बीच कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी का असर और तेज महसूस किया जाएगा। प्रदेश में वाराणसी का तापमान सबसे अधिक 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले सुबह तेज धूप निकली थी। दिन का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा 31.9 और रात का तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बनारस में प्रदेश में सबसे गर्म, कानपुर दूसरे और हमीरपुर तीसरे नंबर पर रहा।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मार्च में तापमान में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में अब आगे धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। गर्मी को देखते हुए मंडलीय अस्पताल और पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में बेड रिजर्व कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि सिर्फ जिला स्तरीय अस्पताल ही नहीं बल्कि सीएचसी और पीएचसी में भी यह व्यवस्था की जा रही है।
मानसिक अस्पताल में मरीजों के लिए टीन शेड लग रहा है। दरअसल अस्पताल के मुख्य गेट से ओपीडी तक की दूरी करीब दो सौ मीटर है। ऐसे में गमी में उन्हें धूप में जाना पड़ता है। जिसके कारण उन्हे परेशानी होती है।
प्रदेश के सबसे गर्म पांच शहर
जिला दिन का तापमान
वाराणसी 31.9
कानपुर 31.4
हमीरपुर 31.2
प्रयागराज 31.0
बस्ती 31.0