Hindi Newsuttar-pradeshUP Prayagraj Mahakumbh 2025 Live Updates 19 January CM Yogi Adityanath Cabinet Meeting Date Weather

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में करेगी कैबिनेट बैठक

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। सीएम योगी आज पांच घंटे प्रयागराज में रहेंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। वहीं, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में कैबिनेट बैठक भी आयोजित करेगी। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में करेगी कैबिनेट बैठक

योगी सरकार

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Sun, 19 Jan 2025 12:50 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 LIVE: आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के दौरे पर हैं। महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ पांच घंटे के लिए रहेंगे। सीएम योगी इस दौरान महाकुंभ मेले में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। प्रयागराज के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे। वहीं, 22 जनवरी को यूपी सरकार प्रयागराज में कैबिनेट बैठक भी आयोजित करेगी। इसमें प्रयागराज समेत यूपी को कई खास सौगात देने वाली योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

19 Jan 2025, 12:50:02 PM IST

महाकुंभ में कोई बाबा बांट रहे प्रसाद में रबड़ी तो खिला रहे पान, कर रहे बीमारी ठीक

महाकुम्भ मेले में इन दिनों तरह-तरह के साधु-संत डेरा डाले हुए हैं। कुछ साधु-संन्यासी अपने हठयोग व वेशभूषा चर्चा में है तो कुछ बाबा अनूठे तरीके से भक्तों को आशीष देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

19 Jan 2025, 12:35:12 PM IST

शनिवार को 39 लाख ने किया संगम स्नान

महाकुम्भ में सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान पर्व नहीं होने के बावजूद 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। शनिवार को जिस प्रकार का उत्साह देखने को मिल उसे देखते हुए रविवार को और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन का दावा है कि शाम छह बजे तक 39.42 लाख से अधिक लोगों ने ने स्नान किया है। इनमें दस लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल हैं। पुण्य की डुबकी लगाने वाले सामान्य श्रद्धालुओं की संख्या 29.42 लाख थी।

19 Jan 2025, 12:20:11 PM IST

Prayagraj Weather: आज भी कोहरा, पारा और गिरा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

मौसम विभाग के अनुसार 21 तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। दिन भर दक्षिण पूर्वी तेज हवाएं चलती रहीं। इनकी गति 30-35 किमी प्रति घंटे तक रही। औसत गति 06 किमी प्रति घंटा रही।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

19 Jan 2025, 12:00:18 PM IST

आईआईटियन बाबा ने लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

आईआईटियन बाबा ने कहा कि उन्हें शिविर से निकाला नहीं गया है। उनके बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है। अखाड़े से निकाले जाने पर एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में आईआईटियन बाबा ने कहा कि आश्रम के संचालकों ने उनको रात में जाने के लिए कहा। उनको मेरी लोकप्रियता रास नहीं आ रही है। गुप्त ध्यान में जाने की भी अफवाह फैलाई जा रही है।

मानसिक स्थिति बिगड़ने के सवाल पर आईआईटियन बाबा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। वे कोई मनोचिकित्सक नहीं हैं जो मेरी मानसिक स्थिति बिगड़ने का प्रमाण पत्र दें। ड्रग्स लेने का भी आरोप लगाया जा रहा है। एक संत के गुरु होने के सवाल पर आईआईटियन बाबा का कहना है कि उन्होंने किसी को गुरु नहीं बनाया। मेरी लोकप्रियता बढ़ने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा है।

19 Jan 2025, 11:43:27 AM IST

महाकुंभ 2025: प्रयागराज के लिए देहरादून से स्पेशल ट्रेन, यह होगी टाइमिंग

देहरादून स्टेशन अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि स्पेशल ट्रेन देहरादून स्टेशन से अब 21 जनवरी, 24 जनवरी, 9, 16 और 23 फरवरी को चलेगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

19 Jan 2025, 11:22:09 AM IST

मोनालिसा शिविर में हुई कैद

महाकुम्भ में तेजी से वायरल हुई माला बेचने वाली मोनालिसा अचानक गायब हो गई। मोनालिसा की चचेरी बहन ने लोगों को बताया कि मोनालिसा माला नहीं बेच रही है। लोग उसे अधिक परेशान कर रहे हैं, इसलिए वो शिविर से बाहर नहीं आई। मोनालिसा लोगों की वजह से माला नहीं बेच पा रही है। अपनी आंख और मासूमियत की वजह से मोनालिसा बहुत लोकप्रिय हो गई है।

इंदौर से एक ग्रुप के साथ आई मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लग रही है। वह मेला क्षेत्र में माला बेचने जाती है तो लोग उसे घेर लेते हैं। कुछ लोगों की ओर से पूछे जाने वाले सवालों से भी वह परेशान है।

19 Jan 2025, 11:09:04 AM IST

कौन हैं शबनम शेख? मुंबई से महाकुंभ पहुंचीं; तिलक लगाकर किया गया स्‍वागत

शबनम शेख मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की रहने वाली हैं, लेकिन उनका परिवार लंबे समय से मुंबई में रह रहा है। शबनम ने इंटर तक की पढ़ाई मुंबई से की है। शबनम हिंदी, मराठी, अंग्रेजी के साथ अरबी भाषा का ज्ञान रखती हैं। शनिवार को वह महाकुंभ के सेक्टर 16 स्थित अयोध्या तपस्वी छावनी पहुंचीं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

19 Jan 2025, 10:53:37 AM IST

रक्षा मंत्री ने सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

देश के रक्षा मंत्री ने शनिवार को स्थानीय सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इनमें रक्षा मंत्री ने सैन्य अधिकारियों को महाकुम्भ के सफल आयोजन में हर तरह का सहयोग करने के लिए कहा। रक्षा मंत्री ने और भी मुद्दों पर चर्चा की लेकिन रक्षा जनसंपर्क कार्यालय से इसके बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

19 Jan 2025, 10:37:55 AM IST

जगी सनातन की लौ तो इंग्लैंड छोड़ आ गए देश, डॉक्टर हरिदासानन्द ने महाकुंभ में सुनाया किस्सा

Maha Kumbh 2025: कहते हैं कि कई बार हम कुछ ढूंढते हुए बहुत दूर चले जाते हैं। लेकिन उसकी तलाश अपनी जड़ों की तरफ लौटकर ही पूरी होती है। कुछ ऐसी ही कहानी है युवा डॉक्टर हरिदासानंद की। उन्होंने महाकुंभ में अपनी कहानी सुनाई

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

19 Jan 2025, 10:19:17 AM IST

डिजिटल स्क्रीन पर देखें संविधान बनने की कहानी

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से सेक्टर दो के त्रिवेणी मार्ग पर लगी संविधान गैलरी के प्रति श्रद्धालुओं की रुचि भी बढ़ रही है। इस गैलरी में संविधान कथा दर्शाई गई है। गैलरी की स्क्रीन पर लगा बटन टच करते ही एक-एक करके पृष्ठ खुलते चले जाएंगे और क्रमवार भारत के संविधान के बनने की पूरी कहानी आपको पता लगती जाएगी।

संविधान क्यों जरूरी था? संविधान कैसे बना और संविधान बनाने के लिए जो समिति बनी उसमें कौन लोग सदस्य थे ? किसने क्या कहा और कितने दिनों में यह बना? यह सब जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी। लोग अपनी टिप्पणी भी दर्ज कर सकते हैं।

19 Jan 2025, 09:57:10 AM IST

डेविड शिवाय बनाए गए आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगे

डेविड शिवाय गिरि अब आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर बनकर सनातन की अलख जाएंगे। शनिवार को अखाड़े में हुए भव्य आयोजन में उनका महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक किया गया।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

19 Jan 2025, 09:39:57 AM IST

मेडिकल के छात्र श्रद्धालुओं का कर रहे उपचार

सेक्टर-16 में मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, इंडियन एसोसिएशरन ऑफ सोशल एंड प्रिवेंटिव मेडिसिन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। अस्पताल में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के छात्र और रेजीडेंट डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।

कम्यूनिटी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में टीम श्रद्धालुओं का उपचार कर रही है। विभागाध्यक्ष डॉ. हसन ने कहा कि छात्रों को सीखने के लिए बेहतर मौका है। प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने छात्रों के सामाजिक सरोकार को सराहा।

19 Jan 2025, 09:35:11 AM IST

सीएम योगी आज आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ मेले में करेंगे साधु-संतों से मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ नगर में पांच घंटे 15 मिनट रहेंगे। इस दौरान सभी साधु संतों से मुलाकात करेंगे। शंकराचार्यों के शिविर में भी जाएंगे। सीएम सुबह 11:55 बजे डीपीएस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आएंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।