जानिए कब और कहां देखें बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?
- बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। अब सलमान खान फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट में से किसी एक का हाथ उठा कर उन्हें विजयी बनाने वाले हैं। जानिए कब और कहां देखा जा सकता है ग्रैंड फिनाले एपिसोड।
टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 18 अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच गया है। 6 अक्टूबर से शुरू हुआ ये शो 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ खत्म होने जा रहा है। इस बार भी बिग बॉस ने ऑडियंस को एंटरटेन करने में कोई कसार नहीं छोड़ी। ऑडियंस को खूब ड्रामा देखने को मिला। सलमान खान अब रविवार को 6 फाइनलिस्ट में से एक को विनर बनाने वाले हैं। लेकिन उससे पहले जानिए बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखा जा सकेगा।
19 जनवरी 2025 को इस सेओं के विनर के नाम का एलान होगा। शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और रजत दलाल ट्रॉफी और 50 लाख रुपये के इनाम के लिए आखिरी लड़ाई लड़ेंगे। फिनाले का टेलीकास्ट रात 9:30 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव होगा। इस ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार परफॉर्मेंस, सितारों की मौजूदगी और कंटेस्टेंट की जर्नी को और ज्यादा खास बनाया जाएगा। अक्षय कुमार समेत फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से कई सितारे ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनते दिखेंगे। शो के कंटेस्टेंट और टॉप फाइनलिस्ट अपनी आखिरी परफॉरमेंस देंगे जिसे देखने का इंतजार हो रहा है।
बिग बॉस एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा साधन है। पिछले कई सालों से ऑडियंस इस शो को पसंद करती आई है। अब ये सीजन खत्म हो रहा है। टॉप 6 में से कौन ट्रॉफी अपने घर ले जाएगा, ये जानने का इंतजार हो रहा है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। हाल में रैपर MC स्टैन ने विवियन को जीताने के लिए पोस्ट शेयर किया है। एल्विश यादव ने रजत दलाल को अपना समर्थन दिया है। दूसरी तरफ ट्रेंड की बात करें तो फाइनल टक्कर में रजत, विवियन और करणवीर नजर आ रहे हैं। लेकिन ये बिग बॉस का घर है यहां कुछ भी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।