Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Atishi Big Claim BJP Want to Kill Arvind Kejirwal Upset By Defeat In Delhi Election

अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है हार से बौखलाई BJP- आतिशी का दावा

  • अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किए जाने का दावा कर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ईंट पत्थरों से हमला किए जाने के पार्टी के दावे के बाद अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करवाने की साजिश रच रहा है।

आतिशी ने कहा, कल अरविंद केजरीवाल पर जिन तीन लोगों ने हमला किया, वह कोई आम लोग नहीं है। उन्होंने दावा किया कि वह बीजेपी के सधे हुए गुंडे और अपराधी हैं। अगर ऐसे लोगों को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए भेजा गया तो यह बिल्कुल साफ है कि हार की बौखलाट में अब बीजेपी अरविंद केजरीवाल की जान लेने पर उतर आई है।

उन्होंने कहा, BJP का फर्जी वोट बनवाने और पैसे बांटने से काम नहीं चला तो अब BJP केजरीवाल जी पर जानलेवा हमला करना चाहती है। आतिशी ने कहा, इस अटैक में शामिल शख्स खतरनाक अपराधी और प्रवेश वर्मा के करीबी हैं। इस हमले में एक और शख्स रोहित त्यागी शामिल है, यह भी प्रवेश वर्मा का करीबी है रोहित त्यागी के खिलाफ भी चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे मामले चल रहे हैं । एक अन्य हमलावर सुमित के खिलाफ भी चोरी, डकैती और हत्या का प्रयास करने का केस चल रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने हमले के दावे पर क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनावी कैंपेन नहीं देखा है जहां पूर्व मुख्यमंत्री पर कातिलाना हमला किया जाये। BJP इसी तरह चुनाव लड़ती है और मैं अपने काम पर चुनाव लड़ता हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें